Monday 21/ 04/ 2025 

महाराष्ट्र: 20 साल के झगड़े के बाद अब साथ आएंगे ठाकरे ब्रदर्स? “मिलन” जरूरी है या मजबूरीराफ्टिंग करने का क्या है नियम, जान लीजिए, उत्तराखंड में इसे इग्नोर करने वाला युवक बह गया‘हिन्दूओं के साथ एक समस्या, कोई महापुरुष आता है, लोगों को जगाता और लोग फिर सो जाते’, दत्‍तात्रेय होसबाले ने जताई चिंताVIDEO: फुटबॉल के फाइनल मैच में गिरी दर्शक दीर्घा की गैलरी, मची चीख-पुकार, एक के ऊपर एक गिरे लोग, 35 घायलपरिवार संग आज भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, PM मोदी के साथ करेंगे डिनर, टैरिफ पर आगे बढ़ेगी बात?वक्फ कानून के बाद अब UCC की तैयारी? BJP ने जारी किया वीडियो, लिखा- अभी तो यात्रा शुरू हुई हैहिमाचल के पूह में सेना ने शुरू किया सामुदायिक रेडियो स्टेशन, स्थानीय लोगों की गूंजेंगी आवाजेंडॉ मनसुख मंडाविया ने राजकोट में चलाई साइकिल, राहुल बोस ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में शामिल हुएसीएम आवास में बम होने की मिली धमकी, मचा हड़कंप; पुलिस की जांच में सामने आई ये बातकर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर, घर में मिला शव; पत्नी पर हत्या की आशंका
देश

‘भारत में बीजेपी की सरकार, किया जाएगा टॉर्चर’, राणा के प्रत्यर्पण को रोकने के लिए US कोर्ट में खेला गया था मुस्लिम कार्ड

आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा
Image Source : FILE PHOTO
आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा

मुंबई हमले का साजिशकर्ता आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। आतंकी राणा को एनआईए ने 18 दिन की हिरासत में लिया है। अब उससे मुंबई हमले के कई राज उगलवाए जा रहे हैं। अमेरिका में तहव्वुर राणा के वकील की तरफ से प्रत्यपर्ण को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए। राणा के प्रत्यर्पण रोकने के लिए उसके वकील ने यूएस स्टेट सेकेट्री मार्को रुबियो को लिखे मेल में 4 दलीलें दी थीं। इसमें राणा के लिए मुस्लिम कार्ड भी खेला गया।

कोर्ट में राणा के वकील ने दीं ये चार दलीलें

  1. पहली दलील ये कि तहव्वुर राणा ने अमेरिका में ट्रायल फेस किया था। उसे बरी कर दिया गया था तो अब दूसरे देश भारत में उसे क्यो भेजा जा रहा है? जहां उसे डेथ पेनल्टी के लिए सेम केस में फिर से ट्रायल का सामना करना पड़ेगा। इससे अमेरिका के लोगों पर एक गलत मैसेज जाएगा।
  2. दूसरा साजिशकर्ता डेविड हेडली को अमेरिकी कोर्ट ने मुंबई हमले के लिए दोषी ठहराया था, जबकि तहव्वुर राणा को बरी किया गया था। ऐसे में राणा का भारत मे प्रत्यापर्ण नहीं होना चाहिए।
  3. तीसरी दलील मुस्लिम कार्ड को लेकर थी। इसमें मेल के तीसरे प्वाइंट में राणा के वकील ने ह्यूमन राइट्स रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत में मुस्लिमों के प्रति यातनाए होती हैं। जहां बीजेपी सरकार है। वहां अल्पसंख्यक स्पेशली मुस्लिमों को जेल में यातनाएं, टॉर्चर और हत्या तक करवा दी जाती हैं। राणा पाकिस्तान मूल का मुस्लिम है। इसलिए भारत में उसे बहुत ज्यादा टॉर्चर किया जाएगा।
  4. चौथी दलील हेल्थ को लेकर दी गई। इसमें कहा गया कि पांच सालों से तहव्वुर राणा की सेहत बिगड़ती जा रही है। हाल में उसका डायग्नोज हुआ था।

हालांकि, इन सभी चारों दलीलों को दरकिनार करके राणा को भारत भेजा गया। अब वह एनआईए की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close
Bengali English Gujarati Hindi Punjabi Urdu

WhatsApp us


nais