Thursday 17/ 04/ 2025 

Rajat Sharma’s Blog | वक्फ कानून : सबकी नज़र ..सुप्रीम कोर्ट परसंघ प्रमुख मोहन भागवत ‘द हिन्दू मैनीफेस्टो’ पुस्तक का करेंगे विमोचन, 26 अप्रैल को दिल्ली में होगा कार्यक्रममाफ कीजिए मिस्टर, जब हम अदालत में बैठते हैं, तो किसी धर्म के मानने वाले नहीं रहते: CJI खन्नासुपरस्टार विजय के खिलाफ फतवा जारी, मुस्लिमों से समर्थन न करने की अपील, इफ्तार पार्टी में हुई गलती बनी वजहब्राजील में ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग लेंगे शिवराज सिंह चौहान, इन मुद्दों पर होगी बातचीतNational Herald Case: सीएम सुक्खू बोले- नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार, हम इसे भरपूर विज्ञापन देते रहेंगेवक्फ कानून का रास्ता होगा साफ या लगेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार दूसरे दिन होगी सुनवाईविधानसभा चुनावों के मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोप को चुनाव आयोग ने किया खारिज, दिया ये तर्कबिहार समेत 4 राज्यों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी, जानिए देशभर में आज कैसा रहेगा मौसमईडी दफ्तर के लिए पैदल ही रवाना हुए रॉबर्ट वाड्रा, लैंड डील केस में जारी हुआ था समन, अब हो रही पूछताछ
देश

मेरठ सौरभ मर्डर केस: मुस्कान को सजा में मिलेगी छूट? जानें प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए क्या है जेल के नियम

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए जेल में किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं?

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए जेल में किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं?

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने देश को झकझोर कर रख दिया। लंदन से मेरठ लौटे सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर कर दी थी। सौरभ के कत्ल के बाद उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर नीले रंग के ड्रम में डाल दिया था। फिर उस ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर उसे सील कर दिया था। दोनों आरोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस के पास प्रर्याप्त सबूत है। इस बीच, केस में एक नया मोड़ तब आया जब पता चला कि आरोपी मुस्कान प्रेग्नेंट है। ऐसे में आइए जानते हैं कि जेल में बंद प्रेग्नेंट महिला के लिए संविधान के तहत क्या नियम हैं, और कोर्ट इस मामले में कैसे फैसले लेता है?

संविधान में क्या है नियम?

  • कोई महिला प्रेग्नेंट है तो उसे अन्य प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ अलग बैरक में शिफ्ट किया जाता है।
  • प्रेग्नेंट महिला कैदी को मिलने वाली सभी सुविधाएं जैसे- नियमित जांच, खाना और मेंटल हेल्थ पर ध्यान दिया जाता है। 
  • प्रेग्नेंट महिलाओं से कोई शारीरिक काम नहीं करवाए जाते हैं। 
  • समय-समय पर जेल अस्पताल के डॉक्टर प्रेग्नेंट महिला की सेहत की जांच करते रहते हैं। 

सौरभ हत्याकांड में खुलासा

Image Source : INDIATV

सौरभ हत्याकांड में खुलासा

क्या सजा कम होती है?

सौरभ हत्याकांड में दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। ऐसे में गर्भवती होने के बावजूद मुस्कान को कोर्ट से किसी तरह का राहत मिलना मुश्किल है। उसकी सजा में छूट सिर्फ इस सूरत में मिल सकती है, जब कोर्ट मानवीय आधार पर कोई फैसला लेता है। 

वहीं आईपीसी (IPC) और सीआरपीसी (CrPC) की धारा में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए कुछ विशेष धाराएं और कानून हैं। ऐसे में उसे जेल में रखकर सजा देना अमानवीय हो सकता है, इतना ही नहीं यह उसके बच्चे के अधिकारों का भी हनन होगा। हालांकि, मुस्कान के केस में ऐसी स्थिति पुलिस को नजर नहीं आ रही है।

कैसे की गई सौरभ की हत्या?

Image Source : INDIATV

कैसे की गई सौरभ की हत्या?

क्या जमानत मिलेगी?

भारतीय कानून के अनुसार, प्रेग्नेंट महिलाओं को मानवीय आधार पर जमानत दी जा सकती है। दिल्ली और बॉम्बे हाई कोर्ट भी ऐसे मामलों में राहत दे चुके हैं। ऐसे में मुस्कान को जेल में विशेष सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन सजा से छूट नहीं दी जा सकती है।

फांसी की सजा होने पर नियम

सीआरपीसी की धारा 416 के अनुसार, अगर महिला की फांसी की सजा तय की गई है। अगर इसके पहले वह प्रेग्नेंट पाई गई तो कोर्ट उसकी सजा को आजीवन कारावास में बदल देता है। भारतीय न्याय व्यवस्था ऐसा मानती है कि अजन्मे बच्चे का कोई दोष नहीं है। ऐसे में जब तक वह बच्चा दुनिया में जन्म नहीं ले लेता और उसकी देखभाल का सही समय पूरा नहीं हो जाता है, तब तक के लिए महिला की फांसी को रोका जाता है। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais