Thursday 17/ 04/ 2025 

ब्राजील में ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग लेंगे शिवराज सिंह चौहान, इन मुद्दों पर होगी बातचीतNational Herald Case: सीएम सुक्खू बोले- नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार, हम इसे भरपूर विज्ञापन देते रहेंगेवक्फ कानून का रास्ता होगा साफ या लगेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार दूसरे दिन होगी सुनवाईविधानसभा चुनावों के मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोप को चुनाव आयोग ने किया खारिज, दिया ये तर्कबिहार समेत 4 राज्यों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी, जानिए देशभर में आज कैसा रहेगा मौसमईडी दफ्तर के लिए पैदल ही रवाना हुए रॉबर्ट वाड्रा, लैंड डील केस में जारी हुआ था समन, अब हो रही पूछताछबच्चों की तस्करी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्यों के लिए जारी किए दिशा-निर्देशबस कुछ ही घंटों में पहुंचे मुंबई से गोवा, नितिन गडकरी ने दी खुशखबरी, जानें कब चालू होगा नया हाईवेखुद ही मुसीबत को आमंत्रित किया? ऐसा कैसे कह दिया… SC ने बलात्कार मामले में HC को लगाई फटकारबेंगलुरु के सुधार गृह में मरीज को बुरी तरीके से पीटा, वार्डन के कपड़े धोने से किया था मना; देखें VIDEO
देश

भूकंप के बाद म्यांमार में जाम हुआ GPS सिग्नल, भारतीय वायुसेना ने फिर भी कैसे पहुंचाई राहत सामग्री

वायुसेना के जवानों ने नेविगेट कर पहुंचाई राहत सामग्री।
Image Source : INDIA TV
वायुसेना के जवानों ने नेविगेट कर पहुंचाई राहत सामग्री।

नई दिल्ली: म्यांमार में भीषण भूकंप के बाद भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया और म्यांमार को राहत पहुंचाई। इस दौरान भारतीय सेना को भी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। म्यांमार में भूकंप की वजह से सारी व्यवस्थाएं डावांडोल हो गई थीं। ऐसे में राहत सामग्री लेकर म्यांमार पहुंचे भारतीय विमान को लैंडिंग के दौरान समस्या का सामना करना पड़ा था। कुछ समय के लिए भारतीय विमान को म्यांमार में जीपीएस सिग्नल जाम होने की वजह से सिग्नल नहीं मिला, जिससे लैंडिंग में काफी समस्या हुई। हालांकि भारतीय वायु सेना के जवानों ने कौशलता का परिचय देते हुए इसे नेविगेट किया और म्यांमार तक राहत सामग्री पहुंचाई।

कई बार हुई जीपीएस जैमिंग की समस्या

दरअसल, बीते दिनों म्यांमार में 7.7 की तीव्रता का भूकंप आने के बाद भारत ने 29 मार्च को ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत, IAF C130J हरक्यूलिस ने 29 मार्च को राहत सामग्री के साथ भारत से उड़ान भरी। हालांकि म्यांमार सीमा पर भारतीय वायुसेना के विमान को GPS जैमिंग की समस्या का सामना करना पड़ा। यहां म्यांमार सीमा के पास करीब चार से पांच बार जीपीएस जैमिंग की समस्या सामने आई। इसकी सूचना IAF मुख्यालय को भी दी गई। 

संघर्ष क्षेत्र में चालू रहता है GPS जैमिंग सिस्टम

महत्वपूर्ण बात यह है कि भूकंप और युद्ध या संघर्ष क्षेत्र में एंटी ड्रोन सिस्टम के कारण जीपीएस जैमिंग सिस्टम चालू रहता है। ऐसे में कई बार विमानों के सिग्नल जाम हो जाते हैं। हालांकि ऐसी स्थिति में भी भारतीय वायुसेना के पायलटों ने अपने अनुभव के साथ विमान को नेविगेट किया है। बता दें कि जैमिंग की यह स्थिति इजरायल के तेल अवीव और अन्य हर संघर्ष क्षेत्र में हो सकती है।

भारत ने म्यांमार को पहुंचाई राहत सामग्री

बता दें कि भारत ने भूकंप के बाद ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार को राहत सामग्री पहुंचाई थी। इसी के तहत 29 मार्च को हिंडन में मौजूद भारत वायुसेना के स्टेशन हिंडन से भारतीय वायुसेना (आईएएफ) सी-130जे विमान में म्यांमार के लिए राहत सामग्री भेजी गई थी। इस राहत पैकेज में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियां जैसी आवश्यक जीचें शामिल थीं।

यह भी पढ़ें- 

IED ब्लास्ट में शहीद जवान को सीएम सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, बोले- ‘अंतिम चरण में है नक्सलियों के खिलाफ संघर्ष’

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में फिर से काम करने का मांगा मौका; लिखा भावुक पोस्ट

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais