प्रियंका गांधी को मिल सकता है कांग्रेस में बड़ा पद, पार्टी में चल रही चर्चा: सूत्र


प्रियंका गांधी
कांग्रेस की महासचिव और केरल के वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी को पार्टी कोई बड़ा पद देने पर विचार कर रही है। सूत्रों की मानें तो पार्टी के जिला अध्यक्षों को सशक्त बनाकर और जिम्मेदारी देने के पायलट प्रोजेक्ट का ब्ल्यूप्रिंट प्रियंका गांधी वाड्रा ने ही तैयार किया। इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कांग्रेस पार्टी गुजरात से करेगी, अगर यह सफल रहा तो फिर व्यापक लेवल पर इसे लॉन्च कर देगी।
बना सकती है पार्टी का उपाध्यक्ष-सूत्र
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी उपाध्यक्ष बनाने समेत कई और विकल्पों पर पार्टी में चर्चा चल रही है,हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया हैं। बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा फिलहाल पार्टी की महासचिव हैं, लेकिन उनके पास अभी कोई प्रभार नहीं है। पर्दे के पीछे रहकर वह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही हैं, जिसका एक उदाहरण गुजरात में जिला अध्यक्षों को और ताकत देने का पायलट प्रोजेक्ट है, जो अगर गुजरात में सफल हुआ तो अन्य राज्यों में भी शुरू किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी अब संगठन को मजबूत करने के लिए फंक्शनल बदलाव पर ज्यादा जोर देगी और पार्टी अपने संगठन में कई और फेरबदल करेगी जिससे पार्टी की कामकाज में व्यापक सुधार हो सके।
बीजेपी ने साधा था निशाना
गौरतलब है कि पिछले दिनों गुजरात में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ, इस अधिवेशन में संगठन को सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे थे। लेकिन प्रियंका गांधी इस अधिवेशन से दूर थी, जिसे लेकर बीजेपी ने हमला भी बोला था। बीजेपी ने कहा था कि राष्ट्रीय अधिवेशन से प्रियंका की अनुपस्थिति गांधी भाई-बहनों के भीतर के मामलों के बारे में गंभीर सवाल खड़े करता है। यह पहली बार नहीं। उनकी अनुपस्थिति एक और हाईप्रोफाइल कार्यक्रम से यह साफ संदेश दे रही कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें:
Murshidabad Violence: ‘बीएसएफ के साथ मिलकर रची गई हिंसा की साजिश’, कुणाल घोष का बड़ा आरोप
कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी होगी खत्म? गुजरात में मॉडल अप्लाई, जिला अध्यक्षों की भूमिका होगी अहम