बेंगलुरु में IAF के विंग कमांडर की पिटाई, वायु सेना और पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल का सामने आया बयान


IAF के विंग कमांडर और उनकी पत्नी से मारपीट
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ खुलेआम मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है लेकिन अब इस मामले पर वायुसेना और सेना के बड़े अधिकारियों और पूर्व अधिकारियों के बयान भी सामने आ रहे हैं।
वायु सेना का भी बयान सामने आया
विंग कमांडर की पिटाई मामले पर भारतीय वायु सेना का बयान भी सामने आया है। वायु सेना ने कहा है कि विंग कमांडर फाइटर पायलट हैं और उनकी पत्नी डीआरडीओ में हैं और वायुसेना में अधिकारी हैं। वायुसेना स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी राय ली जा रही है। वायुसेना बेंगलुरु पुलिस के संपर्क में है।
पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल का बयान
पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने इस मामले पर अपने एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु को हमेशा से एक खूबसूरत शहर के रूप में जाना जाता है, जहां अद्भुत लोग शांति और सद्भाव से रहते हैं। एक रक्षा बल अधिकारी को अपनी सेवा के दौरान 10-15 राज्यों में तैनात किया जाता है। क्या उसे उस राज्य के लोगों सहित अपने राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपनी जान देने से पहले प्रत्येक राज्य की भाषा सीखनी होगी? जय हिंद।
बता दें कि विंग कमांडर का ये मामला तब प्रकाश में आया, जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में बताया। विंग कमांडर की पत्नी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
विंग कमांडर ने खुद बताया है कि ये घटना बीते 18 अप्रैल की है। वह रमन नगर में DRDO से एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार शख्स के साथ ये वाकया हुआ।