Tuesday 22/ 04/ 2025 

PM मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, बैठक में इन बड़े मुद्दों पर हुई चर्चाबेंगलुरु: हमले के शिकार IAF के विंग कमांडर मामले में नया मोड़, अधिकारी ने भी हमलावर को जमकर पीटा, देखें VIDEOपोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, PM मोदी ने जताया दुखTMC के 10 नेताओं को कोर्ट ने भेजा समन, लिस्ट में डेरेक ओ’ब्रायन और सागरिका घोष भीवैज्ञानिकों ने बताई धरती की तबाही की तारीख? नई रिसर्च ने दुनिया को चौंकायाकर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर केस CCB को ट्रांसफर, सलाखों के पीछे पत्नी-बेटीबेंगलुरु में IAF के विंग कमांडर की पिटाई, वायु सेना और पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल का सामने आया बयानताला बंद घर से आ रही थी भयानक बदबू, जब पलंग का बक्सा खोला तो फटी रह गई पुलिस की आंखेंOTT पर एडल्ट कॉन्टेंट को रोकने और पॉलिसी बनाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?बेंगलुरु में वायुसेना के विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर के साथ खुलेआम मारपीट, किया लहूलुहान
देश

कर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर केस CCB को ट्रांसफर, सलाखों के पीछे पत्नी-बेटी

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या का केस सीसीबी को ट्रांसफर

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या का केस सीसीबी को ट्रांसफर

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या मामले में नई जानकारी सामने आई है। बेंगलुरू पुलिस कमिश्नर दयानंद ने सेवानिवृत्त डीजीपी की हत्या के मामले को केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) को स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं। यह हाई-प्रोफाइल हत्या का मामला मंगलवार यानी 22 अप्रैल से सीसीबी द्वारा जांच किया जाएगा। पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीबी को इस केस की जांच सौंपने का फैसला लिया है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी और उनकी बेटी कृति को मुख्य संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार कर लिया है।

घर में खून से सना मिला शव

1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी ओम प्रकाश 19 अप्रैल को बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे। उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर खून से सना हुआ मिला था। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच तीखी बहस के बाद पल्लवी ने पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका, जिससे वह जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जमीन को लेकर था विवाद

सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल करके कहा, “मैंने राक्षस को मार दिया है।” पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते थे और दोनों के बीच संबंध तनावपूर्ण थे। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच कर्नाटक के दांदेली में स्थित एक जमीन को लेकर विवाद था, जिसे लेकर पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। वहीं, जांच में यह भी खुलासा हुआ कि पल्लवी मानसिक विकार से पीड़ित थी और उसे ‘सिजोफ्रेनिया’ की समस्या थी। वह अपनी दवा भी ले रही थी।

ये भी पढ़ें-

विधवा सास के साथ बहू ने की बर्बरता, जंजीरों से बांधकर पिटाई की और भूखा भी रखा, देखें VIDEO

जेद्दा से आई फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, केबिन क्रू समेत 404 यात्री थे सवार

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais