Tuesday 22/ 04/ 2025 

रिटायर्ड DGP मर्डर केस में बड़ा खुलासा: मां बेटी ने मिलकर की थी हत्या? सामने आई चौंकाने वाली बात-VIDEOआज सऊदी अरब जा रहे PM मोदी, क्राउन प्रिंस ने दिया है न्योता; वक्फ कानून पर होगी बात?‘केस फाइल कीजिए, अनुमति की जरूरत नहीं’, निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक“मैंने राक्षस को मार दिया”, कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, पुलिस का सनसनीखेज खुलासामुर्शिदाबाद हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई से किया इनकार, उचित याचिका दाखिल करने का निर्देशअब दिव्यांग पर कमेंट करके फंसे समय रैना, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- “यह बहुत गंभीर मुद्दा है”मुर्शिदाबाद में हिंसा कर के भाग आए ओडिशा, कर रहे थे मजदूरी, पुलिस ने 8 को दबोचाPM मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, बैठक में इन बड़े मुद्दों पर हुई चर्चाबेंगलुरु: हमले के शिकार IAF के विंग कमांडर मामले में नया मोड़, अधिकारी ने भी हमलावर को जमकर पीटा, देखें VIDEOपोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, PM मोदी ने जताया दुख
देश

मुर्शिदाबाद में हिंसा कर के भाग आए ओडिशा, कर रहे थे मजदूरी, पुलिस ने 8 को दबोचा

मुर्शिदाबाद हिंसा में बड़ी गिरफ्तारी।
Image Source : PTI/PEXELS
मुर्शिदाबाद हिंसा में बड़ी गिरफ्तारी।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए लोग मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में शामिल थे। बता दें कि इस हिंसा का संबंध वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुए बवाल से है। गिरफ्तार लोगों में जियाउल हक के दो बेटे भी शामिल हैं। जियाउल हक मुर्शिदाबाद के जफराबाद में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है।

मजदूर बन कर काम कर रहे थे दंगाई

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए ये सभी आठ आरोपी ओडिशा के बनहरपाली थाना क्षेत्र में मजदूरी का काम कर रहे थे। ईद के बाद वे मुर्शिदाबाद गए थे, जहाँ उन्होंने वक्फ अधिनियम को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में भाग लिया। इसके बाद वे वापस झारसुगुड़ा लौट आए और मजदूर बन कर काम करने लगे।

कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुर्शिदाबाद जिले में समसेरगंज में पिता पुत्र की हत्या के मामले में जांच के लिए पश्चिम बंगाल एसटीएफ की टीम ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में आई थी। यहां अन्य अधिकारियों की सहायता से विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के बाद दो व्यक्तियों-सफाउल हक और बानी इसराइल को हिरासत में लिया। इनके पास से एक पिस्तौल मिली है।

पुलिस ने इस छापेमारी के बाद बानी इसराइल और सेफाउल हक के अलावा, मुर्शिदाबाद के रहने वाले 6 अन्य लोगों की भी पहचान की। इसके बाद बंगाल एसटीएफ और झारसुगुड़ा पुलिस की टीम ने इन लोगों को बंधबहाल इलाके से हिरासत में लिया। पकड़े गए ये 6 लोग कथित तौर पर मुर्शिदाबाद हिंसा की घटना में शामिल हैं। इनके नाम बाबुल, अब्दुल खालिक, सबा करीम, रोनी, मनारुल अजफरुल हैं। (रिपोर्ट: शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें- मुर्शिदाबाद हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई से किया इनकार, उचित याचिका दाखिल करने का निर्देश

‘केस फाइल कीजिए, अनुमति की जरूरत नहीं’, निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais