Tuesday 14/ 10/ 2025 

दिल्ली समेत उत्तर भारत में कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी? मौसम विभाग ने बताया, जानें आज कहां होगी बारिशN. Raghuraman’s column – ‘Re-connect’: Gen-G has invented a new way to connect without phones | एन. रघुरामन का कॉलम: ‘री-कनेक्ट’ : जेन-जी ने निकाला बिना फोन के आपस में जुड़ने का नया तरीकानेपाल के बाद अब इस देश में Gen-Z का उग्र प्रदर्शन, तख्तापलट की कोशिशों के बीच राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे! – madagascar president rajoelina flees military revolt gen z protests ntcनेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े मामले में नहीं मिली राहतवाई पूरन कुमार केस: लंबी छुट्टी पर भेजे गए हरियाणा डीजीपी कपूर, IPS ने सुसाइड नोट में लगाए थे गंभीर आरोप – haryana ips y puran kumar suicide dgp kapur sent on leave ntcकनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने PM मोदी से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चाAaj Ka Dhanu Rashifal 14 October 2025: किसी से मतभेद हो सकता है, उपाय- किसी मंदिर में बैठने वाले आसन दान करेंइजरायली बंधकों की रिहाई पर आया PM मोदी का पहला बयान, ट्रंप की भी तारीफ, जानें क्या बोले प्रधानमंत्रीव्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे लालूनोएडा में TCS के कर्मचारी की हुई थी हत्या, 10 साल बाद मिला न्याय, दोषियों को मिली ये कड़ी सजा
देश

Pahalgam Attack: पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयरस्‍ट्राइक, इस बार होगा कुछ बड़ा?

indo pak international border
Image Source : PTI
भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस आतंकी वारदात की तह तक पहुंचने के लिए सैकड़ों लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, पाकिस्तान ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है। इस पर भारतीय विदेश नीति के जानकारों का कहना है कि अब भारत को नियंत्रण रेखा को पार करना होगा और आतंकवाद की समस्या का समाधान करना होगा।

‘भारत को LoC पार करना होगा’

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर (चीन अध्ययन) और सेंटर ऑफ ईस्ट एशियन स्टडीज के अध्यक्ष श्रीकांत कोंडापल्ली कहते हैं, ”भारत को आतंकवाद की समस्या का समाधान करना होगा। हमने पहले भी पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक का संकेत दिया। तो यह एक विकल्प है जो यह संकेत देता है कि हमें नियंत्रण रेखा को पार करना होगा, जो किसी भी स्थिति में पाकिस्तान द्वारा शिमला समझौते की मान्यता समाप्त करने की घोषणा से समाप्त हो गया है, जिसके तहत नियंत्रण रेखा पर तनाव उत्पन्न हो गया था। जैसा कि प्रधानमंत्री ने कल सैन्य बलों को ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए खुली छूट दी है। इसका मतलब यह है कि यह एक सामरिक कार्रवाई है जिसे भारतीय सशस्त्र बल नौसेना, वायु सेना दोनों कर सकते हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि थल सेना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। तीसरा विकल्प स्पष्ट रूप से पाकिस्तान पर कूटनीतिक अलगाव का दबाव बनाना है।”

JNU Professor Srikanth Kondapalli

Image Source : X- ANI

जेएनयू में प्रोफेसर श्रीकांत कोंडापल्ली।

आतंकवाद बर्दाश्त नहीं- PM मोदी

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने साफ लहजे में कहा था कि किसी भी हाल में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे जब पहलगाम में आतंकियों ने नापाक हरकत के अंजाम दिया और 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस जघन्य अपराध को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है। 

पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत में बड़े फैसले

पीएम मोदी एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। कल उन्होंने तीनों सेनाओं को चीफ़ और CDS के साथ मीटिंग की और सेना को फ्री हैंड दे दिया तो आज CCS की बैठक में बहुत बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान से तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन करने का फैसला किया गया है जिसमें सात सदस्य होंगे और पूर्व रॉ चीफ़ आलोक जोशी इसके चेयरमैन होंगे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार का ये बहुत बड़ा कदम है।

यह भी पढ़ें-

‘लॉक्ड, लोडेड और रेडी’, सरकार के फैसले से पहले इंडियन आर्मी ने जारी किया नया VIDEO

LoC पर भारत के एक्शन से डरे पाक सैनिक बंकरों में छुपे, इंडिया TV के पास एक्सक्लूसिव तस्वीर

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL