Tuesday 14/ 10/ 2025 

दिल्ली समेत उत्तर भारत में कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी? मौसम विभाग ने बताया, जानें आज कहां होगी बारिशN. Raghuraman’s column – ‘Re-connect’: Gen-G has invented a new way to connect without phones | एन. रघुरामन का कॉलम: ‘री-कनेक्ट’ : जेन-जी ने निकाला बिना फोन के आपस में जुड़ने का नया तरीकानेपाल के बाद अब इस देश में Gen-Z का उग्र प्रदर्शन, तख्तापलट की कोशिशों के बीच राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे! – madagascar president rajoelina flees military revolt gen z protests ntcनेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े मामले में नहीं मिली राहतवाई पूरन कुमार केस: लंबी छुट्टी पर भेजे गए हरियाणा डीजीपी कपूर, IPS ने सुसाइड नोट में लगाए थे गंभीर आरोप – haryana ips y puran kumar suicide dgp kapur sent on leave ntcकनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने PM मोदी से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चाAaj Ka Dhanu Rashifal 14 October 2025: किसी से मतभेद हो सकता है, उपाय- किसी मंदिर में बैठने वाले आसन दान करेंइजरायली बंधकों की रिहाई पर आया PM मोदी का पहला बयान, ट्रंप की भी तारीफ, जानें क्या बोले प्रधानमंत्रीव्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे लालूनोएडा में TCS के कर्मचारी की हुई थी हत्या, 10 साल बाद मिला न्याय, दोषियों को मिली ये कड़ी सजा
देश

भारत का एयरस्पेस बंद होने से कंगाल पाकिस्तान की बढ़ेंगी मुश्किलें, जानें उड़ानों पर क्या होगा असर

भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और झटका।
Image Source : PEXELS/PTI
भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और झटका।

पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए 23 मई तक अपना एयपस्पेस बंद कर दिया है। इस बार में सरकार ने कल शाम को नोटैम भी जारी कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी सिविल या मिलिट्री प्लेन भारत के एयरस्पेस के ऊपर से नहीं गुजर सकता। आइए उदाहरण से जानते हैं कि भारत का एयरस्पेस बंद होने के बाद पाकिस्तानी विमानों को क्या समस्या आने वाली हैं।

पाकिस्तानी विमानों पर होगा एक्शन

भारत का एयरस्पेस बंद होने के बाद अब अगर कोई पाकिस्तानी प्लेन भारत की वायु सीमा में घुसता है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। इसके पहले पाकिस्तान ही भारत के विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर चुका है। इसके बाद बुधवार CCS की बैठक में भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद करने के फैसले पर मुहर लगा दी है।

पाकिस्तानी विमानों को क्या घाटा होगा?

भारत के फैसले से पहले ही कंगाल चल रहे पाकिस्तान की और कमर टूटेगी। पाकिस्तान एयरलाइंस को और नुकसान होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ ईस्ट एशिया जाने के लिए पाकिस्तान के विमानों को और लंबी उड़ान भरनी होगी। उदाहरण के लिए अभी पाकिस्तान के विमानों को मलेशिया जाने में करीब साढ़े पांच घंटे लगते थे। अब भारत का एयरस्पेस बंद होने के बाद पाकिस्तानी विमानों को मलेशिया जाने के लिए 8.5 घंटे का सफर तय करना होगा। इसी तरह बांग्लादेश, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जाने के लिए भी पाकिस्तान के विमानों को और ज्यादा चक्कर लगाना होगा।

विमानों का किराया भी बढ़ेगा

उदाहरण के लिए इस्लामाबाद से ऑस्ट्रेलिया (सिडनी) के लिए उड़ानें, आमतौर पर 15-19 घंटे का समय लेती हैं। हालांकि, भारतीय एयरस्पेस बंद होने के कारण पाकिस्तानी विमानों को अब और लंबा रूट इस्तेमाल करना पड़ेगा। ऐसे में विमान में ज्यादा ईंधन की जरूरत पड़ेगी। ज्यादा ईंधन का इस्तेमाल होने से विमान के किराए में भी बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किया एयरस्पेस, 23 मई तक के लिए ‘NOTAM’ जारी

पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार ने दी बड़ी राहत, अगले आदेश तक जा सकते हैं पाकिस्तान

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL