Tuesday 14/ 10/ 2025 

Aaj Ka Dhanu Rashifal 14 October 2025: किसी से मतभेद हो सकता है, उपाय- किसी मंदिर में बैठने वाले आसन दान करेंइजरायली बंधकों की रिहाई पर आया PM मोदी का पहला बयान, ट्रंप की भी तारीफ, जानें क्या बोले प्रधानमंत्रीव्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे लालूनोएडा में TCS के कर्मचारी की हुई थी हत्या, 10 साल बाद मिला न्याय, दोषियों को मिली ये कड़ी सजानेशनल हाईवे पर गंदे टॉयलेट की सूचना दें, FASTag में इनाम के तौर पर मिलेगा 1 हजार का रिचार्ज – report dirty toilet to nhai and get rupees one thousand as FASTag recharge lclntNSG की स्थापना कब हुई थी, क्यों बनाई गई? इन ब्लैक कैट कमांडोज को भेद पाना नामुमकिनIsrael में Trump को मिला ‘शांति पुरस्कार’अफगानी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से झड़प पर दिया बयान, कहा- 'हमने अपना उद्देश्य हासिल किया'IRCTC स्कैम में कोर्ट के आदेश पर क्या बोले तेजस्वी?CM ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश 'भूटान' से क्यों मांगा मुआवजा? लगाया ये बड़ा आरोप
देश

भारत के धैर्य की परीक्षा ले रहा पाकिस्तान, बार-बार कर रहा साइबर अटैक, सुरक्षा एजेंसियां पलभर में कर रहीं निष्क्रिय

सांकेतिक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO
सांकेतिक तस्वीर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव है। भारत इस आतंकी हमला का बदला लेने के फिराक है। पाकिस्तान अभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अब भारत के कई संस्थानों में साइबर हमलों के असफल प्रयास कर रहा है। 

पाक के इन साइबर समूहों से किया जा रहे हमले के प्रयास

पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित हैकर समूहों जैसे कि ‘साइबर ग्रुप HOAX1337’ और ‘नेशनल साइबर क्रू’ ने गुरुवार को कुछ वेबसाइटों में सेंध लगाने के असफल प्रयास किए। इन हैकिंग प्रयासों की भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तुरंत पहचान की गई। समय रहते इन्हें निष्प्रभावी कर दिया गया।

आर्मी पब्लिक स्कूल को बनाया गया निशाना

पाकिस्तान के साइबर क्राइम द्वारा जम्मू के आर्मी पब्लिक स्कूल नगरोटा और सुंजवान की वेबसाइटों को निशाना बनाया गया। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का मजाक उड़ाने वाले संदेशों के साथ उन्हें प्रभावित करने का प्रयास किया गया। एक अन्य घटना में भूतपूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरा करने वाली एक वेबसाइट को नष्ट कर दिया गया, जो पाकिस्तान की बढ़ती हताशा का संकेत है।

पाकिस्तान की एक और नीचता

पाकिस्तान से संचालित हैकर्स द्वारा बच्चों, बुजुर्गों और अन्य निर्दोष लोगों से जुड़ी वेबसाइटों पर हमला करने के लिए बार-बार प्रयास किए गए हैं। दिग्गजों और परिवारों के प्लेटफार्मों पर हमला करना पाकिस्तान द्वारा एक और नीचता और अनैतिक तरीकों से काम करने के उनके निरंतर प्रयास को दर्शाता है।

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की वेबसाइट और भारतीय वायुसेना के दिग्गजों की वेबसाइट को हैक करना डिजिटल युद्धक्षेत्र में तनाव को भड़काने और बढ़ाने के पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के इरादे को और स्पष्ट करता है।

 

भारत के धैर्य की परीक्षा ले रहा पाकिस्तान

ये बेशर्म साइबर हमले पाकिस्तान द्वारा उकसावे के व्यापक पैटर्न का हिस्सा हैं, जिसने लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकवाद और सूचना युद्ध का इस्तेमाल किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान भारत के संयम और धैर्य की परीक्षा ले रहा है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL