आप की अदालत: पाकिस्तान के रेल मंत्री ने दावा किया कि उनके पास 130 न्यूक्लियर बम, इस पर क्या बोले आरिफ मोहम्मद खान?


आप की अदालत शो में आरिफ मोहम्मद खान
Aap Ki Adalat: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इंडिया टीवी के ‘आप की अदालत’ शो में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने हिस्सा लिया। इस शो में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने आरिफ मोहम्मद खान से कई सवाल किए। इस दौरान बिहार के राज्यपाल ने सभी सवालों के जवाब दिए।
पाक के रेल मंत्री का दावा, उनके पास 130 न्यूक्लियर बम
आप की अदालत शो में बिहार के राज्यपाल से आरिफ मोहम्मद खान से पूछा गया कि पाकिस्तान के रेल मंत्री ने दावा किया कि उनके पास 130 न्यूक्लियर बम हैं। उनके पास जो मिसाइल्स हैं, उनके नाम हैं, गौरी, शाहीन, गज़नवी, ये सब अल्लाह की मिसाइलें हैं और इनका रुख भारत की तरफ कर दिया है। इस पर आप क्या कहना है?
पाक में सब कुछ संभव- आरिफ मोहम्मद खान
इस सवाल के जवाब में आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अच्छी बात है कि वो गिनती करके रखते हैं। इस पर रजत शर्मा ने फिर पूछा, ‘क्या रेलवे मंत्री को पता होगा कि कितने न्यूक्लियर बम हैं?’ इस पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, ‘किसी नार्मल हालत में तो नहीं होगा लेकिन पाकिस्तान में सब कुछ संभव है।’
क्या गौरी और गज़नवी तुम्हारे रिश्तेदार थे- आरिफ खान
बिहार के राज्यपाल ने कहा, ‘पाकिस्तान के बड़े बुद्धिजीवी हैं, उन्होंने कहा कि ये गौरी और गज़नवी तुम्हारे रिश्तेदार थे क्या? ये मैं नहीं कह रहा हूं, उन्होंने कहा कि उन दोनों ने जितनी मार औरों पर लगाई, उतनी मार हम पर भी लगाई। उन्होंने पंजाब के कुछ नाम लिए और कहा उनके नाम पर मिसाइलों के नाम रख दिए होते। तुम अपने आप को उन जगहों से जोड़ते हो जिनसे तुम्हारा कोई दूर-दूर का ताल्लुक नहीं है।’