Tuesday 14/ 10/ 2025 

व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे लालूनोएडा में TCS के कर्मचारी की हुई थी हत्या, 10 साल बाद मिला न्याय, दोषियों को मिली ये कड़ी सजानेशनल हाईवे पर गंदे टॉयलेट की सूचना दें, FASTag में इनाम के तौर पर मिलेगा 1 हजार का रिचार्ज – report dirty toilet to nhai and get rupees one thousand as FASTag recharge lclntNSG की स्थापना कब हुई थी, क्यों बनाई गई? इन ब्लैक कैट कमांडोज को भेद पाना नामुमकिनIsrael में Trump को मिला ‘शांति पुरस्कार’अफगानी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से झड़प पर दिया बयान, कहा- 'हमने अपना उद्देश्य हासिल किया'IRCTC स्कैम में कोर्ट के आदेश पर क्या बोले तेजस्वी?CM ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश 'भूटान' से क्यों मांगा मुआवजा? लगाया ये बड़ा आरोपजयपुर में सुनसान सड़क पर महिला से लूटओमप्रकाश राजभर ने फोड़ा बम! NDA से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, कर डाली ये डिमांड
देश

दिल्ली-NCR में आज भी बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल; अलर्ट जारी

बारिश को लेकर अलर्ट जारी।
Image Source : FILE
बारिश को लेकर अलर्ट जारी।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के कई राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है। बारिश की वजह से यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने के आसार जताए गए हैं। एक तरफ जहां दिल्ली के लिए यलो अलर्ट तो वहीं हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा यूपी और बिहार के भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। 

दिल्ली में गरज के साथ बारिश

बता दें कि साल 1901 के बाद दिल्ली में मई महीने में 24 घंटे के अंदर दूसरी सबसे अधिक बारिश हुई है। इसके एक दिन बाद अब मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी दिल्ली में लोगों को इस दौरान काफी सचेत रहने और घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को गरज के साथ छीटें पड़ने तथा बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में एक मकान पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं दिल्ली में बारिश के बाद से जगह-जगह जलभराव देखने को मिला था। फिलहाल सरकार ने इसे लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। 

यूपी में आंधी के साथ बारिश

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां रविवार को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को पूरे यूपी के ज्यादातर जिलों के लिए बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, आगरा, मथुरा, झांसी, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर,बाराबंकी, अयोध्या,  गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।

बिहार के 23 जिलों में अलर्ट

बिहार में भी बारिश का असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बिहार के 23 जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक पटना सहित 23 जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही वज्रपात और मेघ गर्जन की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 23 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बिहार के कई इलाकों में 7 मई तक तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है। 

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट

वहीं हिमाचल प्रदेश में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान कई जगहों पर बिजली भी गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई शहरों सिरमौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में 09 मई तक इसी तरह का मौसम रहने की आशंका जताई है। इस दौरान 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। रविवार को हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

हरियाणा-पंजाब में भी बारिश

इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में भी बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। हरियाणा के कई जिलों में बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग की मानें तो पंजाब और हरियाणा में 6 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश 

राजस्थान में भी जयपुर समेत अनेक इलाकों में बारिश की आशंका जताई गई है। शनिवार को हुई बारिश के बाद राजस्थान में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई भागों में आंधी-बारिश का ये दौर करीब एक सप्ताह तक जारी रहेगा। इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में 5 से 7 मई तक बादल गरजने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। इस दौरान आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। 

यह भी पढ़ें- 

गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान, निकली सारी हेकड़ी, भारत के इस कदम को बताया ‘राजनीति से प्रेरित’

CRPF जवान ने चोरी-छिपे रचाई पाकिस्तानी महिला से शादी, वीजा खत्म होने पर भी साथ रखा, अब गई नौकरी

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL