Monday 13/ 10/ 2025 

नोएडा में TCS के कर्मचारी की हुई थी हत्या, 10 साल बाद मिला न्याय, दोषियों को मिली ये कड़ी सजानेशनल हाईवे पर गंदे टॉयलेट की सूचना दें, FASTag में इनाम के तौर पर मिलेगा 1 हजार का रिचार्ज – report dirty toilet to nhai and get rupees one thousand as FASTag recharge lclntNSG की स्थापना कब हुई थी, क्यों बनाई गई? इन ब्लैक कैट कमांडोज को भेद पाना नामुमकिनIsrael में Trump को मिला ‘शांति पुरस्कार’अफगानी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से झड़प पर दिया बयान, कहा- 'हमने अपना उद्देश्य हासिल किया'IRCTC स्कैम में कोर्ट के आदेश पर क्या बोले तेजस्वी?CM ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश 'भूटान' से क्यों मांगा मुआवजा? लगाया ये बड़ा आरोपजयपुर में सुनसान सड़क पर महिला से लूटओमप्रकाश राजभर ने फोड़ा बम! NDA से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, कर डाली ये डिमांडताजमहल के दक्षिणी गेट के पास शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धुआं उठने के बाद मचा हड़कंप, 2 घंटे में हालात काबू – fire broke out near south gate of Taj Mahal due to short circuit lclam
देश

देहरादून से लेकर जयपुर और अहमदाबाद तक बारिश को लेकर अलर्ट, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

Ahmedabad Weather
Image Source : PTI
अहमदाबाद में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं

मई के महीने में बेमौसम बारिश के चलते पूरे देश का मौसम बदला हुआ है। आने वाले दिनों में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तरकाशी जनपद के लिए सात और आठ मई को भारी से बहुत भारी वर्षा, बर्फबारी, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि के रेड अलर्ट तथा अन्य जनपदों के लिए 6, 7 एवं 8 मई को ऑरेंज तथा येलो अलर्ट का पूर्वानुमान जारी किया है। सोमवार शाम गुजरात में अहमदाबाद सहित कई इलाकों में तेज हवा के साथ 25 मिनट तक बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। खराब मौसम के चलते असम के काजीरंगा में जीप सफारी की सेवा बंद कर दी गई है।

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व उत्तर पूर्व में सबसे बड़ा है और अपने प्रसिद्ध एक सींग वाले गैंडे के लिए बड़ी संख्या में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों से भरा हुआ है। रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, आगामी मानसून के मौसम के मद्देनजर विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी 19 मई से अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगी। सीएमओ ने वन विभाग से आदेश की प्रति साझा करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “लगातार खराब मौसम और खराब सड़क की स्थिति को देखते हुए, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में जीप सफारी 19 मई 2025 से अगले आदेश तक बंद रहेगी।”

राजस्थान में भी गर्मी से राहत

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 39 मिमी, डबोक में 10.8 मिमी, कोटा में 5.6 मिमी, भीलवाड़ा में 3.4 मिमी और अजमेर में 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बीच, चूरू में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद दौसा में 36.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस और करौली में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण इस सप्ताह रेगिस्तानी राज्य के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगले चार-पांच दिनों तक राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है।

दिल्ली में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से सात डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम है। सापेक्ष आर्द्रता 63 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में मई के हाल के इतिहास में सबसे अधिक बारिश वाला दिन रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग मौसम केंद्र ने दिन में 2:30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक सिर्फ छह घंटों में 77 मिमी बारिश दर्ज की। 1901 में रिकॉर्ड रखने की शुरुआत के बाद से दिल्ली में मई में 24 घंटे में यह दूसरी सबसे अधिक बारिश थी। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता “मध्यम” श्रेणी में दर्ज की गई, जिसमें शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 119 था।

आंध्र प्रदेश में किसानों को मुआवजा देने के निर्देश

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बेमौसम बारिश के कारण फसल नुकसान झेलने वाले किसानों को 6 मई तक मुआवजा वितरित करें। उन्होंने अधिकारियों को बिजली गिरने से जान गंवाने वाले आठ लोगों के परिवारों को अनुग्रह राशि जारी करने का भी निर्देश दिया। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, 2,224 हेक्टेयर में धान और मक्का की फसलें बर्बाद हो गईं। सबसे अधिक प्रभावित जिले पश्चिमी गोदावरी (1,033 हेक्टेयर), नांदयाल (641 हेक्टेयर), काकीनाडा (530 हेक्टेयर) और श्री सत्यसाई (20 हेक्टेयर) थे। नायडू ने अधिकारियों को बिजली गिरने से हुई पशुओं की मौत के लिए तुरंत मुआवजा जारी करने का भी निर्देश दिया।

चूंकि कई जिलों में आगे भी बारिश का पूर्वानुमान है, इसलिए कलेक्टरों और अधिकारियों को लोगों को सचेत करना चाहिए और हताहतों से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने चाहिए, नायडू ने कहा। आपदा के समय मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का अधिकारियों से आग्रह करते हुए नायडू ने कहा कि अगर बिजली गिरने के दौरान मोबाइल अलर्ट लोगों तक नहीं पहुंच पाते हैं, तो अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से जाकर आस-पास के समुदायों को सचेत करना चाहिए।

गुजरात में बारिश का अनुमान

गुजरात के खेड़ा जिले की ठासरा तहसील में पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसा घुमरिया गांव में हुआ। जहां सालों पुराना पेड़ गिरने से कपिलाबेन चावड़ा नाम की महिला की मौत हो गई। वहीं, अरावली जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। भिलोडा के धंधासन गांव में पंचायत घर के पास खड़े दो युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गई। तूफान के बाद अवकाशी बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शामलाजी सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। आईएमडी ने कहा कि गुजरात के कई स्थानों पर अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, छह मई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने और सात से आठ मई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा, ‘‘अगले पांच दिनों के दौरान क्षेत्र में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है।’’

मौसम विभाग ने बताया कि बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, नर्मदा और सूरत जिलों में सात मई को भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि सोमवार से अधिकांश जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार, गुजरात तट से सटे उत्तर-पश्चिमी अरब सागर में ऊंची लहरें उठेंगी और हवा की रफ्तार 50-55 किमी प्रति घंटा तक रहेगी।

हिमाचल में ओलावृष्टि

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बारिश के कारण आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 150 मवेशी बह गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। शिमला स्थित मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे से 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। नेरी में 44.5 मिमी बारिश हुई, इसके बाद जोत (37 मिमी), नगरोटा सूरियां (24.8 मिमी), नारकंडा (25 मिमी), भरमौर (22 मिमी), सुजानपुर टीरा (21.6 मिमी), मंडी (20.4 मिमी) और रोहड़ू (20 मिमी) में बारिश हुई। पर्यटन नगरों कुफरी, शिमला, चंबा, कांगड़ा, डलहौजी, मनाली और धर्मशाला में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चेली गांव के निकट डोंडरा नाले में एक व्यक्ति की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि सरकार उसके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। इस बीच, शिमला और आसपास के इलाकों में तेज ओलावृष्टि हुई। (इनपुट- पीटीआई)

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL