‘Tell Modi, I Told Modi…’, पूर्व आर्मी चीफ नरवणे ने 5 शब्दों में बताई पहलगाम आतंकी हमले की बदला लेने की कहानी


पूर्व आर्मी चीफ नरवणे ने शेयर की ग्राफिक इमेज
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान से ले लिया। मंगलवार देर रात भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी हैं। भारत ने दुश्मन देश पाकिस्तान के 9 जगहों पर अटैक किया है। भारतीय सेना ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। भारत के इस हमले को लेकर पूर्व आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने पांच शब्दों की स्टोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।
आतंकी कहता है Tell Modi
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व आर्मी चीफ नरवणे ने एक ग्राफिक इमेज शेयर किया है। इसमें पहलगाम आतंकी हमले को दिखाया गया है। जिसमें एक आतंकी पहलगाम के बैसरन घाटी में लोगों के मारने के बाद महिला से कहता है कि Tell Modi (मोदी से जाकर कह देना)।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मिला जवाब I Told Modi
इसके साथ ही नरवणे द्वारा एक्स पर शेयर किए गए ग्राफिक में दूसरी इमेज भी है। इसमें दिखाया गया कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी सदमे में हैं। भारत के हमले के बाद महिला आतंकियों से कहती है I Told Modi (मैंने मोदी से कह दिया)।
भारतीय सेना और पीएम मोदी की हो रही तारीफ
पूर्व आर्मी चीफ द्वारा एक्स पर शेयर किया गया ये ग्राफिक इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस इमेज पर भारतीय सेना जिंदाबाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं।
26 लोगों की गई थी जान
बता दें कि पहलगाम के बैसरन घाटी में जब आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थी तो दहशतगर्दों ने इस घटना को मोदी से कहने को कहा था। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। वहीं, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर कार्रवाई की है।