‘ऑपरेशन सिंदूर को सटीकता से अंजाम देने के लिए भारतीय सेना को हृदय से बधाई’, DRDO के कार्यक्रम में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


राजनाथ सिंह
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के लिए भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की और कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह का शौर्य दिखाया उसके लिए बधाई। वे राजधानी दिल्ली में डीआरडीओ के नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव में बोल रहे थे।
हम सबके लिए गर्व का विषय
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है यह हम सबके लिए गर्व का विषय है। डीआरडीओ में किस तरह के क्वालिटी का काम होता है उसका नमूना हमने कल देखा। जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को सटीकता से अंजाम दिया गया वह काबिले तारीफ है।
आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी आर्म्ड फोर्सेज ने कल जो कार्रवाई की है, जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। पाकिस्तान और PoK में, जिस तरह से हमारी आर्म्ड फोर्स ने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है, वह हम सबके लिए गर्व का विषय है।
क्वालिटी की क्या भूमिका होती है, इसका नमूना हमने देखा
उन्होंने कहा, “क्वालिटी की क्या भूमिका होती है, यह क्या रोल अदा करती है, इसका एक नमूना हमने कल देखा। जिस सटीकता के साथ, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम किया गया, वह सराहनीय रहाI इसमें 9 आतंकी कैप तबाह हुए, और अच्छी-ख़ासी संख्या में आतंकी मारे गए। जिस तरह से इस ऑपरेशन को, किसी भी निर्देष को नुकसान पहुंचाए बिना, minimum collateral damage के साथ अंजाम दिया गया, वह इसलिए सम्भव हो पाया, क्योंकि हमारी formidable and professionally trained Armed forces के पास, equipment भी high quality के थे।’