Tuesday 20/ 05/ 2025 

‘अदालतें इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं’, वक्फ पर SC में सुनवाई, 10 प्वाइंट्स में जानें कोर्ट ने क्या कहाKerala Weather: केरल में भारी बारिश की चेतावनी, चार जिलों में जारी किया गया रेड अलर्टOperation Sindoor: स्वर्ण मंदिर परिसर में बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं किए गए थे-सेना का खुलासादेश के इस राज्य में आ रहा है चक्रवाती तूफान, भारी बारिश के साथ बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनीपाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगीIB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राजRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के मीडिया ने राहुल गांधी को हीरो क्यों बनाया?‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टरआज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्यों
देश

Harop और Harpy, भारत ने इन दो ड्रोनों की मदद से लाहौर के एयर डिफेंस को उड़ाया, अभी भी सदमे में है पाकिस्तान

ड्रोन से पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ाया गया
Image Source : FILE PHOTO
ड्रोन से पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ाया गया

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। बुधवार देर रात भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई हमले किए गए। भारत ने पाकिस्तान के लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। दुश्मन देश पाकिस्तान को इसकी भनक तक नहीं लगी। 

पाकिस्तानी हमलों को भारत ने किया नाकाम

वहीं, भारत ने पाकिस्तान के हवाई हमलों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी सेना और वहां की एयरफोर्स ने 15 लोकेशन पर करीब 30 से ज्यादा सरफेस टू एयर मिसाइल फायर की थी। जो कि आसमान पर ही निष्क्रिय कर दी गईं।

पाक के हमले का भारत को नहीं पड़ा असर

भारतीय वायुसेना की एयर डिफेंस सिस्टम और इसी के द्वारा बनाया हुआ सुरक्षा कवच या आप इसे एयर डिफेंस अम्ब्रेला कहें इससे पूरा बचाव हुआ है। पाकिस्तानी आर्मी और एयरफोर्स ने मिलकर लगातार फायर किया है उसका भारत पर कोई असर नहीं पड़ा। 

एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए किया गया ध्वस्त

भारतीय वायुसेना ने अपने आकाश MR सैम जैसे और एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इसे ध्वस्त किया है। भारतीय एयरफोर्स ने एयर डिफेंस का पूरा अम्ब्रेला यानी सुरक्षा कवच तैयार कर रखा था, जिसकी वजह से सभी मिलिट्री इंस्टॉलेशन और लोगों का बचाव हुआ है।

लाहौर में Harop और Harpy ड्रोन का इस्तेमाल

इसमें पाकिस्तानी ड्रोन भी शामिल हैं, जिसकी जैमिंग की गई। बुधवार देर रात ही भारतीय वायुसेना ने Harop और Harpy ड्रोन का इस्तेमाल करके लाहौर के एयर डिफेंस को उड़ाया है। इसके बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL