Tuesday 20/ 05/ 2025 

‘अदालतें इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं’, वक्फ पर SC में सुनवाई, 10 प्वाइंट्स में जानें कोर्ट ने क्या कहाKerala Weather: केरल में भारी बारिश की चेतावनी, चार जिलों में जारी किया गया रेड अलर्टOperation Sindoor: स्वर्ण मंदिर परिसर में बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं किए गए थे-सेना का खुलासादेश के इस राज्य में आ रहा है चक्रवाती तूफान, भारी बारिश के साथ बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनीपाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगीIB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राजRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के मीडिया ने राहुल गांधी को हीरो क्यों बनाया?‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टरआज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्यों
देश

खाने-पीने की चीजों की जमाखोरी करने की जरूरत नहीं, देश में उपलब्ध है कई गुना स्टॉक

operation sindoor, pakistani pilot, jammu airport, awacs aircraft, loitering munitions, jammu attack
Image Source : PTI
देश में जरूरत से कई गुना ज्यादा सामान उपलब्ध

केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार को लोगों से जरूरी चीजों की जमाखोरी करने से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया। खाद्य मंत्री ने कहा कि देश के पास सभी जरूरी चीजों के पर्याप्त से भी ज्यादा भंडार मौजूद हैं। जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “देश के कुछ हिस्सों में अफवाहें फैल रही हैं, जिनसे प्रभावित होकर लोग जरूरी खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा की जरूरत वाली बाकी चीजों को इकट्ठा करने में लगे हुए हैं।” 

जरूरत से कई गुना ज्यादा सामान उपलब्ध

खाद्य मंत्री ने जमाखोरी की जरूरत से साफतौर पर इनकार करते हुए कहा, “हमारे पास देश भर में हर जरूरी चीज का पर्याप्त भंडार है।” उन्होंने कहा, “हमारा भंडार जरूरत से कई गुना ज्यादा है और देश के किसी भी हिस्से में लोगों को बाजार भागने का कोई कारण नहीं है।” जोशी ने कहा कि देश में जरूरी चीजों की कोई कमी नहीं है और किसी को भी ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच, कई राज्यों ने स्कूलों को बंद करने, सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट और पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के लिए छुट्टी रद्द करने की घोषणा की है। 

पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में मार गिराया

बताते चलें कि गुरुवार को रात 8 बजे के आसपास पाकिस्तान ने जम्मू के बॉर्डर वाले इलाकों में मिसाइल और ड्रोन से हमले शुरू किए थे। पाकिस्तान ने जम्मू के बाद पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों में भी जमकर हमले किए थे। पाकिस्तान की तरह से 100 से भी ज्यादा मिसाइलें दागी गई थीं। राजस्थान के जैसलमेर में ही पाकिस्तान ने 70 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।

पाकिस्तान के कई शहरों में तबाह किए गए डिफेंस सिस्टम

पाकिस्तान की तरफ से किए गए इस हमले के जवाब में भारत ने भी जबरदस्त कार्रवाई की। भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर, फैसलाबाद, सरगोधा, मुल्तान और सियालकोट शहरों के डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया। इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान के कुल 3 फाइटर जेट को भी मार गिराया, जिसमें दो जेएफ-17 और एक एफ-16 शामिल है। भारत ने गिराए गए जेएफ-17 के एक पाकिस्तान फाइटर पायलट को भी राजस्थान के लाठी से जिंदा पकड़ लिया है। अभी तक मिली खबरों के मुताबिक, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL