Tuesday 20/ 05/ 2025 

Kerala Weather: केरल में भारी बारिश की चेतावनी, चार जिलों में जारी किया गया रेड अलर्टOperation Sindoor: स्वर्ण मंदिर परिसर में बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं किए गए थे-सेना का खुलासादेश के इस राज्य में आ रहा है चक्रवाती तूफान, भारी बारिश के साथ बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनीपाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगीIB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राजRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के मीडिया ने राहुल गांधी को हीरो क्यों बनाया?‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टरआज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्योंयूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्न
देश

भारत के जवाब से दहला पाकिस्तान, PoK के कई इलाकों में इमरजेंसी घोषित, कोटली में जबरदस्त नुकसान

सांकेतिक फोटो।
Image Source : PTI
सांकेतिक फोटो।

आतंकी ठिकानों पर भारत की मिसाइल स्ट्राइक से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक किया था। पाकिस्तान भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और उसने जम्मू समेत भारत के कई हिस्सों में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। अब भारत ने पाकिस्तान के इस दुस्साहस का ऐसा जवाब दिया है जिससे पूरा PoK बुरी तरह से दहल गया है।

भारत ने पाकिस्तान को दहलाया

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, PoK के कई इलाकों में इमरजेंसी घोषित हो गई है। कोटली पीओजेके के तत्ता पानी, खोई रत्ता और नकियाल सेक्टरों में भारतीय सेना द्वारा बड़े पैमाने पर जवाबी हमला किया गया है। PoK के कोटली में जबरदस्त नुकसान हुआ है। सभी स्थानीय अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। टीट्रिनोट, अब्बासपुर भी भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की जद में आए हैं।

पाकिस्तान के हमले विफल

पाकिस्तान ने गुरुवार की रात को भारत के जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किया। अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा तथा विभिन्न स्थानों पर विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गयीं। वहीं, राजस्थान के जैसलमेर में भी पाकिस्तान ने मिसाइल दागी हैं। हालांकि, भारतीय सेना ने इन हमलों को पूरी तरह से विफल कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

पाकिस्तानी के लड़ाकू विमान तबाह

पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय क्षेत्र में 100 से अधिक मिसाइल दागे गए थे। उन सभी मिसाइलों को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों को एयर डिफेंस सिस्टम से मार गिराया है। इसके अलावा पाकिस्तान के AWACS सिस्टम को भी भारतीय सेना ने बर्बाद कर दिया है।

ये भी पढ़ें- भारत से भिड़कर तबाह हुआ पाकिस्तान, 100 से ज्यादा मिसाइलें, 3 फाइटर जेट सब खोया, जानें भारत ने क्या-क्या मार गिराया

भारत के जवाब से दहला पाकिस्तान, PoK के कई इलाकों में इमरजेंसी घोषित, कोटली में जबरदस्त नुकसान

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL