Monday 13/ 10/ 2025 

IRCTC स्कैम में कोर्ट के आदेश पर क्या बोले तेजस्वी?CM ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश 'भूटान' से क्यों मांगा मुआवजा? लगाया ये बड़ा आरोपजयपुर में सुनसान सड़क पर महिला से लूटओमप्रकाश राजभर ने फोड़ा बम! NDA से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, कर डाली ये डिमांडताजमहल के दक्षिणी गेट के पास शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धुआं उठने के बाद मचा हड़कंप, 2 घंटे में हालात काबू – fire broke out near south gate of Taj Mahal due to short circuit lclamइस्तीफा देना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री, कहा- 'पैसे नहीं आ रहे', CPI के हमले में दोनों पैर गंवाने वाले को देना चाहते हैं अपना पदसंघ के 100 साल: गौहत्या के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार थे हेडगेवार – rss 100 years cow protection movement congress doctor hedgewar history ntcpsmदिल्ली, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम? पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्टमुजफ्फरनगर: छत पर पटाखे सुखाते वक्त जोरदार धमाका, महिला बुरी तरह झुलसीजुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार स्थल पर ब्राह्मण युवक ने तोड़ी ‘लगुन’, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम
देश

भारत ने पाकिस्तान के घमंड को किया चकनाचूर, 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए, इन जगहों पर की कार्रवाई

50 drones of pakistan
Image Source : INDIA TV
भारत ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के घमंड को चकनाचूर कर दिया है। बीती रात भारत ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन को मार गिराया है। दरअसल बीती रात जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के साथ विभिन्न स्थानों पर स्वार्म ड्रोन भेजने का असफल प्रयास किया, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में एल-70 तोपों, ZU-23 मिमी, शिल्का सिस्टम और अन्य बेहतरीन काउंटर-यूएएस उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। ये हवाई खतरों का मुकाबला करने की सेना की मजबूत क्षमता को दर्शाता है।

भारतीय वायुसेना द्वारा वायु रक्षा प्रणाली के बबल्स बनाए गए

भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर से गुजरात तक सीमा पर वायु रक्षा प्रणाली के बबल्स बनाए हैं। वायु रक्षा में लंबी दूरी और छोटी दूरी की मिसाइलें शामिल हैं। पाकिस्तानी मिसाइल, ड्रोन और स्वैम ड्रोन को रडार और अन्य उपकरणों द्वारा पकड़ा गया और फिर एयर डिफेंस गन के साथ आकाश, एमआर सैम और अन्य जैसे “हीट सीकिंग और रडार गाइडेड मिसाइल” लॉन्च किए गए।

कहां से शुरू हुआ भारत-पाकिस्तान तनाव?

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। आतंकियों ने पुरुषों को निशाना बनाया और उनकी पत्नियों से कहा कि मोदी को बता देना। इस आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश फैल गया। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।

इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। भारत ने पाकिस्तान और पीओके की 9 जगहों पर स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत के आतंकियों के खिलाफ किए गए इस हमले से पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत पर हमले की कोशिश की। पाकिस्तानी सेना ने LoC पर भी गोलाबारी की। हालांकि भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और उसके घमंड को चकनाचूर कर दिया। बीती रात भारत ने पाकिस्तान के 50 ड्रोन गिरा दिए।

अब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। भारत के एक्शन से पाकिस्तान खौफ में है और पाकिस्तानी मीडिया भी भारत के एक्शन की बात को कबूल रही है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान, भारत के एक्शन को नकार रहा था। स्थानीय लोगों ने हमले के वीडियो भी बनाए हैं। पाकिस्तान के पंजाब में काफी टेंशन है और LoC पर जबरदस्त गोलीबारी हो रही है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL