पाकिस्तान ने कैसे की पहलगाम आतंकी हमले की प्लानिंग, जानें क्या बोले पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला


पाकिस्तान ने कैसे की पहलगाम आतंकी हमले की प्लानिंग
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। इसके बाद पाकिस्तान की सरकार भारत के सामने सीजफायर का प्रस्ताव लेकर आई, जिसे फिलहाल सहमति दे दी गई है। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की प्लानिंग पाकिस्तान ने आखिर कैसे की। ये जानना भी जरूरी है। इस मामले पर भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने इंडिया टीवी से खास बातचीत। चलिए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
कैसे हुई पहलगाम हमले की प्लानिंग
पूर्व विदेश सचिव ने इस दौरान बातचीत के दौरान कहा, आसीम मुनीर का बैकग्राउंड मदरसा बैकग्राउंड है। ये जो भी कहता है वो कुरान के कोट्स के साथ ही कहता है। आपने इनका भाषण सुना होगा कि पहलगाम हमले से पहले इसने कहा था कि मुसलमान हिंदू साथ नहीं रह सकते हैं। साथ ही कश्मीर हमारी नसों की तरह है। पहलगाम का हमला करने की योजना इनकी पहले से ही थी। हाई रेजोल्यूशन सैटेलाइट फोटो देने वाली एक फर्म से इन्होंने 1 करोड़ रुपये खर्च करके मैक्सटार टेक्नोलॉजी से 30 फोटोज पहलगाम के खरीदे। फरवरी में इन्होंने खरीदा था और अप्रैल में पहलगाम हमले के एक सप्ताह पहले फिर से हाई रेजोल्यूशन फोटोज मंगवाए थे।
भारत की प्रतिक्रिया से बौखला गया था पाकिस्तान
अब पाकिस्तान मूल के जो लोग अमेरिका में हैं, जो आईएसआई द्वारा प्लांट किए गए हैं। तो उन्होंने ही इन तस्वीरों को खरीदकर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों को दिया है। ये पूरी तरह से एक ऑर्गनाइज हमला था। उनका इरादा पहले से ही था कि भारत के ऊपर इस तरह से आतंकवादी हमला करें। लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि भारत की तरफ से इस तरह की प्रतिक्रिया आएगी। हालांकि 2 दिन बाद ये सीजफायर का प्रस्ताव लेकर आ गए। दरअसल उनके हथियार खत्म हो रहे थे। वहीं भारत की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही थी और उनके एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइल दागे गए थे। इस दौरान ना ही अमेरिका उनके साथ था और ना ही कोई दूसरा देश।