Monday 19/ 05/ 2025 

खेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासा
देश

पूर्व सैनिकों को दी जाने वाली पेंशन में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानिए किस राज्य ने लिया बड़ा फैसला?

फाइल फोटो
Image Source : फाइल फोटो
सांकेतिक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से पूर्व सैनिकों और ‘वीर नारियों’ को दी जाने वाली पेंशन में 40 प्रतिशत की एकमुश्त वृद्धि की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को अब 3,000 रुपये के बजाय 5,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। 

2000 रुपये प्रति माह की गई पेंशन

उन्होंने कहा कि साल 1987 से पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली पेंशन में 2,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी की गई है। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने कहा कि जून महीने में वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल, मई और जून के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त राशि जारी की जाएगी। 

भारत सरकार से नहीं मिलती कोई पेंशन 

ब्रिगेडियर शर्मा ने कहा कि इस फैसले से राज्य के 246 पूर्व सैनिक और 261 वीर नारियां लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि इन पूर्व सैनिकों को भारत सरकार से कोई पेंशन नहीं मिलती है। ब्रिगेडियर शर्मा ने कहा कि पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की पेंशन के लिए पहले 15,21,000 रुपये मासिक बजट आवंटित किया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 25,35,000 रुपये कर दिया गया है।

पूर्व सैनिकों के परिवारवालों के लिए कई योजनाएं

हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों और वीर नारियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनके माध्यम से पूर्व सैनिकों के परिवारजनों को खासा लाभ दिए जाते हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL