Monday 19/ 05/ 2025 

खेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासा
देश

अंधेरे आसमान का योद्धा… पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों को भारत के इस हथियार ने किया विफल, जानें खासियत

पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन को एक झटके में मार गिराया
Image Source : PIB
पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन को एक झटके में मार गिराया

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों युद्ध जैसे हालात थे। भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। पाकिस्तान के कई एयरबेस को भी ध्वस्त किया गया है। पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नाकाम कर दिया। भारत की स्वदेश निर्मित आकाशतीर वायु रक्षा नियंत्रण एवं रिपोर्टिंग प्रणाली ने पाकिस्तान के साथ 4 दिन तक चले सैन्य टकराव के दौरान ड्रोन और मिसाइलों सहित पाकिस्तानी हवाई हमलों को बेअसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

भारतीय हमलों को रोकने में विफल रहा पाकिस्तान

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जहां पाकिस्तान आयातित HQ-9 और HQ-16 प्रणालियों पर निर्भर था, जो भारतीय हमलों को रोकने में विफल रहीं। वहीं, आकाशतीर ने स्वचालित वायु रक्षा में भारत के दबदबे को प्रदर्शित किया। 

एक साल पहले भारतीय सेना में किया गया शामिल

सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा निर्मित आकाशतीर को लगभग एक साल पहले भारतीय सेना में शामिल किया गया था। रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘अंधेरे आसमान में एक नए प्रकार का योद्धा जाग उठा। वह लड़ाकू विमान की तरह दहाड़ता नहीं था, न ही मिसाइल की तरह चमकता था। वह सुनता था। वह गणना करता था। वह हमला करता था।’ 

आकाशतीर भारत के लिए बना ढाल

Image Source : INDIA TV GFX

आकाशतीर भारत के लिए बना ढाल

मिसाइलों और ड्रोन की बौछार को हवा में रोका

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘यह अदृश्य कवच, आकाशतीर, अब रक्षा पत्रिकाओं तक सीमित अवधारणा नहीं है। यह भारत की वायु रक्षा की तेज धार है, वह अदृश्य दीवार है जिसने 9 और 10 मई की रात मिसाइलों और ड्रोन की बौछार को रोक दिया, जब पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य और नागरिक क्षेत्रों पर अपना सबसे घातक हमला किया था।’ 

भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को किया तबाह

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में 6 मई की देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर भीषण वार किया था। 

पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की

भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। पाकिस्तानी प्रयासों का भारतीय पक्ष ने कड़ा जवाब दिया तथा वायु सैन्य ठिकानों, वायु रक्षा प्रणालियों, कमान एवं नियंत्रण केंद्रों तथा रडार स्थलों सहित कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी क्षति पहुंचाई। 

10 मई को युद्धविराम की घोषणा की गई

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 10 मई को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान भूमि, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमत हो गए हैं। 

आकाशतीर ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत

आकाशतीर की भूमिका को साझा करते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह भारत की पूर्णतया स्वदेशी, स्वचालित वायु रक्षा नियंत्रण एवं रिपोर्टिंग प्रणाली है, जो आने वाले हर प्रक्षेपास्त्र को रोककर उसे निष्क्रिय कर देती है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘आकाशतीर ने दिखा दिया है कि यह दुनिया में मौजूद किसी भी चीज से अधिक तेजी से देखता है, निर्णय लेता है और हमला करता है।’ 

आकाशतीर

Image Source : FILE PHOTO

आकाशतीर

गोलीबारी की संभावना किया जा सकता है कम 

वायु रक्षा प्रणाली की विशेषताओं के बारे में मंत्रालय ने कहा कि यह प्रणाली ‘मित्रवत’ गोलीबारी की संभावना को कम करती है, जिससे शत्रु के लक्ष्यों पर तेजी से हमला किया जा सकता है। साथ ही विवादित हवाई क्षेत्र में विमानों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है। 

बुद्धिमान युद्ध के बारे में है आकाशतीर

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘आकाशतीर क्रूर बल के बारे में नहीं है, यह बुद्धिमान युद्ध के बारे में है। यह प्रणाली सभी संबंधित पक्षों (नियंत्रण कक्ष, रडार और डिफेंस गन) को एक सामान्य, तात्कालिक समय की हवाई तस्वीर प्रदान करती है, जिससे समन्वित हवाई रक्षा अभियान संभव होता है।’ बयान में कहा गया, ‘यह प्रणाली स्वचालित रूप से दुश्मन के विमानों, ड्रोन और मिसाइलों का पता लगाने, उन पर नजर रखने और उन पर हमला करने के लिए डिजाइन की गई है।’

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL