Monday 19/ 05/ 2025 

खेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासा
देश

तबाही मचाने आए थे लेकिन खुद हो गए तबाह! भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तान के 600 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए

Drone
Image Source : AP
ड्रोन की तस्वीरे (फाइल)

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर में जब पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकाने तबाह हो गए तो बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से बड़ी संख्या में ड्रोन के जरिए हमले किए गए। पाकिस्तान ने सोचा कि तुर्की के बने हुए ये ड्रोन भारत को तबाह कर देंगे। लेकिन उसकी ये गलतफहमी भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने दूर कर दी। पाकिस्तान के एक-एक ड्रोन को भारत की मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारतीय एयर डिफेंस और सेना के संयुक्त प्रयास से पाकिस्तान के 600 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए गए।

जॉइंट एयर डिफेंस सेंटर ने ऑपरेशन को दिया अंजाम

सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों को रोकने के लिए 1000 से ज़्यादा गन सिस्टम और 750 के लगभग शॉर्ट रेंज और मीडियम रेंज मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। पाकिस्तान की ओर के हमले की आशंका के मद्देनजर पूरी तैयारी की गई थी। जॉइंट एयर डिफेंस सेंटर तैयार किया गया जहां पर भारतीय वायु सेना और आर्मी ने मिलकर एक साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया। 

डमी एयरक्राफ्ट से पाकिस्तान खा गया गच्चा

ड्रोन की तरह दिखने वाले डमी प्लेन को सेना ने बतौर एयर क्राफ़्ट तैयार किया। इस डमी एयरक्राफ्ट ने पाकिस्तान को धोखे में ला दिया। डमी एयरक्राफ्ट देखते ही पाकिस्तान को लगा कि भारत के विमान उसकी सीमा में घुस आए हैं। पाकिस्तान ने अपने एयर डिफेंस को एक्टिवेट कर दिया। इससे भारत को उसकी लोकेशन मालूम हो गई। फिर बाकी का काम ब्रह्मोस मिसाइल ने कर दिया। पाकिस्तान भारत की इस चालाकी को समझ नहीं पाया और आंखों के सामने अपने एयरबेस को तबाह होते देखता रहा। 

तबाही के सबूत खुद दे रहा पाकिस्तान

भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया है। अब इस तबाही के सबूत भी वह खुद दे रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान एयरफोर्स ने एयरबेस की मरम्मत के लिए टेंडर निकाले हैं। इससे भारतीय सेना का यह दावा सही साबित होता है कि उसकी मिसाइलों ने पाकिस्तान में बड़ी तबाही मचाई है और उनके एयरबेस को क्षतिग्रस्त कर दिया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों की हत्या का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इसके तहत पाकिस्तान में 9 जगहों पर हमला करके आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। भारत ने दावा किया कि 100 से ज्यादा आतंकी इन हमलों में मारे गए। वहीं इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए गए। भारत ने चेतावनी भी दी कि वह सैन्य ठिकानों पर हमले न करे। लेकिन जब पाकिस्तान नहीं माना तो भारत ने रणनीति बनाकर ऐसा हमला बोला कि पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और सीजफायर की बात करने लगा।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL