Monday 19/ 05/ 2025 

‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बात
देश

40 सांसदों के 7 डेलीगेशन को विदेश भेजेगी भारत सरकार, पाकिस्तान को घेरने की है तैयारी

India will expose Pakistan internationally on the issue of terrorism 40 MPs will be sent abroad
Image Source : AP
भारत सरकार विदेश भेजेगी 40 सांसदों का टीम

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की सरकार को बेनकाब करेगी। ऐसे में अलग-अलग राजनीतिक दलों के सांसदों को विदेश भेजने की सरकार तैयारी कर रही है। सांसदों का डेलीगेशन अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई जाएगा। इस दौरान डेलीगेशन ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और आतंकवाद पर दुनियाभर में चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक भारत के डेलीगेशन में 40 सांसद हो सकते हैं। 23 मई से 10 दिनों के दौरे पर भारत का डेलीगेशन कई देशों की यात्रा करेगा। दरअसल भारत सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर बड़े स्ट्राइक की तैयारी कर रही है। 

आतंकवाद के खिलाफ 40 सांसदों को विदेश भेजेगी सरकार

सूत्रों के मुताबिक 40 सांसदों का एक ऑल पार्टी डेलीगेशन बनाया जाएगा, जो कश्मीर, आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखेगा। 40 सांसदों को 7 ग्रुप में बांटा जाएगा और ये ग्रुप अलग-अलग देशों में जाएंगे। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक ये प्रोग्राम 10 दिन का होगा और 23 मई को इस डेलीगेशन के सदस्य विदेश जाएंगे। ये सांसद अमेरिका, ब्रिटेन, यूनाइडेट अरब अमीरात, साउथ अफ्रीका और जापान समेत कुछ अन्य देशों में जाकर भारत का पक्ष रखेंगे। संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू कोऑर्डिनेशन का काम कर रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शशि थरूर, मनीष तिवारी, प्रियंका चतुर्वेदी, सस्मित पात्रा, संजय झा, सलमान खुर्शीद, अपराजिता सारंगी जैसे सांसद इस डेलीगेशन में शामिल हो सकते हैं। 

डेलीगेशन का नेतृत्व करेंगे ये नेता

बता दें कि सांसदों के इन 7 डेलीगेशन का नेतृत्व कांग्रेस के सांसद शशि थरूर, भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद, जदयू के संजय कुमार झा, भाजपा के बैजयंत पांडा, डीएमके के कानीमोझी करुणानिधि, एनसीपी की सुप्रिया सुले और शिवसेना के एकनाथ शिंदे करेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले भारत ने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने कार्रवाई की तो उनके मिसाइलों और ड्रोन्स को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। इसके बाद जब भारत ने कार्रवाई शुरू की तो पाकिस्तान ने सीजफायर का प्रस्ताव रख दिया, जिसपर फिलहाल सहमति बन गई है। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL