Monday 19/ 05/ 2025 

‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बात
देश

ओडिशा में गिरी आकाशीय बिजली, महिलाओं और बच्चों समेत कुल 9 लोगों की मौत

total of 9 people died including lightning strikes women and children who fell in Odisha
Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 9 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि छह महिलाओं सहित कम से कम 9 लोग मारे गए और कुछ अन्य लोग राज्य में गरज के बीच बिजली गिरने से अलग -अलग घटनाओं में घायल हो गए। कोरापुत जिले में 3 लोगों की मृत्यु हो गई, जजपुर और गंजम में 2-2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं धेंकनल और गजापति जिले में 1-1 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन महिलाओं ने अपनी जान गंवा दी। वहीं एक बुजुर्ग लक्ष्मीपुर में बिजली गिरने की वजह से घायल हो गए हैं।

बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत

सूत्रों के अनुसार, बिजली गिरने से जिन लोगों की मौत हुई है। वे सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। जब बिजली गिरी उस दौरान वे खेतों में काम कर रहे थे और अस्थायी झोपड़ी में आश्रय लिए हुए थे, क्योंकि बारिश हो रही थी और तेज हवाएं चल रही थीं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी और मौके पर ही तीनों महिलाओं की मौत हो गई। मृतक की पहचान ब्रुधि मंडिंगा (60), उनकी पोती कासा मंडिंगा (18), और कुम्बरगुदा गांव के अंबिका काशी (35) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि ब्रुधि और कासा मंडिंगा पारिदिगुदा के निवासी थे।

दो बच्चों की भी हुई मौत

एक अन्य 65 वर्षीय व्यक्ति, जिसकी पहचान हंग मंडिंगा के रूप में हुई है। आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो गया। इस घटना में बुजुर्ग को गंभीर चोटे आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं जाजपुर जिले में बिजली की चपेट में आने की वजह से 2 लड़कों की मौत हो गई। उन मृतकों की पहचान बुरुसाही गांव के तारे हेमब्रम (15) और तुकुलु चटार (12) के रूप में की गई है। अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

(इनपुट-पीटीआई)

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL