Monday 19/ 05/ 2025 

जो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बातअमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिलभारत की पाक को सख्त चेतावनी: ‘सीजफायर की Expiry Date नहीं, अब गोली चली तो मुश्किल होगी’हैदराबाद: चारमीनार के पास इमारत में कैसे लगी भीषण आग? कैसे हुई 17 लोगों की दर्दनाक मौत, हुआ खुलासाक्या वह उन्हें फोन नहीं कर सकती? ‘पाकिस्तानी जासूस’ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​के पिता ने किए कई सवाल
देश

पापियों के विनाश के लिए तैयार है इंडियन नेवी, याचना नहीं, अब रण होगा… पाकिस्तान को दी साफ चेतावनी, देखें VIDEO

इंडियन नेवी ने शेयर किया वीडियो
Image Source : X/INDIANNAVYMEDIA
इंडियन नेवी ने शेयर किया वीडियो

इंडियन आर्मी के साथ ही भारतीय नौसेना (Indian Navy)  ने भी वीडियो जारी कर पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है। इंडियन नेवी ने वीडियो जारी कर समंदर के वॉरशिप का जबरदस्त एक्शन दिखाया है। भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। इस बीच, इंडियन नेवी ने दुश्मन देश पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि याचना नहीं, अब रण होगा….

गीता का लिखा श्लोक

नौसेना भारत की रक्षा में हमेशा मुस्तैद है। हर खतरे को मिटाने में सक्षम है। नेवी ने वीडियो के कैप्शन में गीता का श्लोक भी लिखा है। परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्… इसका हिंदी में अर्थ है, साधुओं (भक्तों) की रक्षा के लिए और दुष्टों (पापियों) के विनाश के लिए।

देश की रक्षा और दुष्टों के विनाश के लिए इंडियन नेवी हमेशा तैयार

इंडियन नेवी के लिहाज से पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया है कि देश की रक्षा और दुष्टों के विनाश के लिए भारतीय नौसेना हमेशा तैयार है। वह मोदी सरकार के एक इशारे पर पाकिस्तान के कई ठिकानों को तबाह कर सकती है। 

याचना नहीं, अब रण होगा…

इंडियन नेवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो अपलोड करते हुए लिखा, साहस और कर्तव्य को अपना मार्गदर्शक मानते हुए, भारतीय नौसेना शांति सुनिश्चित करने और सभी खतरों को नष्ट करने के लिए तैयार है। इंडियन नेवी ने अपने इस वीडियो में राष्ट्र कवि दिनकर की एक कविता याचना नहीं, अब रण होगा…. की पंक्तियां भी लिखी हैं।


हित-वचन नहीं तूने माना, 

मैत्री का मूल्य न पहचाना, 

तो ले, मैं भी अब जाता हूँ, 

अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ। 

याचना नहीं, अब रण होगा, 

जीवन-जय या कि मरण होगा। 

टकरायेंगे नक्षत्र-निकर, 

बरसेगी भू पर वह्नि प्रखर,

फण शेषनाग का डोलेगा, 

विकराल काल मुँह खोलेगा। 

रण ऐसा होगा, 

फिर कभी नहीं जैसा होगा। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL