Monday 19/ 05/ 2025 

ज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बातअमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिलभारत की पाक को सख्त चेतावनी: ‘सीजफायर की Expiry Date नहीं, अब गोली चली तो मुश्किल होगी’हैदराबाद: चारमीनार के पास इमारत में कैसे लगी भीषण आग? कैसे हुई 17 लोगों की दर्दनाक मौत, हुआ खुलासाक्या वह उन्हें फोन नहीं कर सकती? ‘पाकिस्तानी जासूस’ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​के पिता ने किए कई सवालज्योति मल्होत्रा के बाद अब यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ, पुरी में हुई थी दोनों की मुलाकात, सुरक्षा एंजेसियां अलर्टपापियों के विनाश के लिए तैयार है इंडियन नेवी, याचना नहीं, अब रण होगा… पाकिस्तान को दी साफ चेतावनी, देखें VIDEO
देश

भारत की पाक को सख्त चेतावनी: ‘सीजफायर की Expiry Date नहीं, अब गोली चली तो मुश्किल होगी’

भारतीय सेना की पाक को चेतावनी
Image Source : FILE PHOTO
भारतीय सेना की पाक को चेतावनी

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंक पर प्रहार करते हुए भारत की तरफ से ऑपेरशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के बाद सैन्य टकराव को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर पर सहमति बनी थी जो अभी कायम रहेगी। भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच पिछले सप्ताह सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति बनी थी। इसे लेकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कह दिया है कि सीजफायर की कोई ‘समाप्ति तिथि’ नहीं है, अगर सीजफायर का उल्लंघन हुआ तो मुश्किल होगी। भारतीय सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।

12 मई को किया गया था सीजफायर का ऐलान

भारतीय सेना की ओर से यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बाद आया है जब मीडिया में खबरें चलीं कि दोनों सेनाओं के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति आज शाम समाप्त हो रही है और 18 को दोनों देशों के महानिदेशकों के बीच वार्ता होगी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने 12 मई को सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई थी। यह सहमति मुख्य रूप से दो दिनों के लिए तब बनी थी, जब दोनों देशों के डीजीएमओ ने 10 मई को हॉटलाइन पर बातचीत की थी।

सीजफायर की कोई एक्सपायरी डेट नहीं है

भारतीय सेना ने रविवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘जहां तक ​​12 मई को डीजीएमओ की बातचीत में लिए गए निर्णय के अनुसार सीजफायर पर बनी सहमति का सवाल है, तो इसकी कोई समाप्ति तिथि नहीं है।’’ रविवार को कोई ‘‘डीजीएमओ वार्ता’ निर्धारित नहीं है, जैसा कि मीडिया में खबर दी गई है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी। चार दिनों तक चले तनाव के दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों को ड्रोन, मिसाइलों और लंबी दूरी के हथियारों से निशाना बनाया था, जिससे व्यापक युद्ध की आशंका पैदा हो गई थी और फिर दोनों देशों ने प्रभावी कदम उठाते हुए सीजफायर की घोषणा की थी। 

हर मंगलवार को होती है डीजीएमओ की बातचीत

 भारत तथा पाकिस्तान के बीच बनी सहमति के बाद बनी व्यवस्था के बीच हर मंगलवार को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन के जरिए बात होती है और यह एक स्थापित व्यवस्था है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार यानी 20 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अगले दौर की बातचीत हो सकती है।

(इनपुट-पीटीआई)

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL