Monday 19/ 05/ 2025 

जो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बातअमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिलभारत की पाक को सख्त चेतावनी: ‘सीजफायर की Expiry Date नहीं, अब गोली चली तो मुश्किल होगी’हैदराबाद: चारमीनार के पास इमारत में कैसे लगी भीषण आग? कैसे हुई 17 लोगों की दर्दनाक मौत, हुआ खुलासाक्या वह उन्हें फोन नहीं कर सकती? ‘पाकिस्तानी जासूस’ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​के पिता ने किए कई सवाल
देश

अमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिल

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या
Image Source : FILE PHOTO-PTI
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को कहा कि वह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख पेश करने के लिए अमेरिका और लातिन अमेरिका का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। सूर्या कांग्रेस सांसद शशि थरूर और अन्य लोगों के साथ इस यात्रा में शामिल होंगे, जो 23 मई से 6 जून तक होगी। 

32 देशों और यूरोपीय संघ की यात्रा

यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्रमुख कूटनीतिक पहल का हिस्सा है, जिसके तहत 32 देशों और यूरोपीय संघ की यात्रा के लिए सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल गठित किए गए हैं। 

सेवानिवृत्त राजनयिक भी शामिल हैं टीम में

प्रत्येक टीम में सेवानिवृत्त राजनयिक शामिल हैं, जो सांसदों की सहायता करेंगे। इन प्रतिनिधिमंडलों का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ और एकीकृत रुख को प्रस्तुत करना और सीमापार हमलों का जवाब देने के अपने अधिकार पर जोर देना है। 

शशि थरूर के साथ शामिल होंगे सूर्या

बीजेपी सांसद सूर्या ने कहा, ‘मैं अमेरिका जाने वाले भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर शशि थरूर के साथ शामिल होऊंगा। हम पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का संदेश और इसे खत्म करने के हमारे दृढ़ संकल्प को दुनिया के सामने लाएंगे।’ 

आतंकवाद पर पाक की खोली जाएगी पोल

सूर्या के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के लिए एक सटीक, नपातुला और नैतिक रूप से उचित प्रतिक्रिया का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान न्याय के लिए एक वैश्विक आह्वान बन गया है और इस यात्रा के माध्यम से, विभिन्न दलों के सांसद एकजुट होकर आतंकवाद से निपटने में भारत के रुख को रेखांकित करेंगे। 

सूर्या के अलावा ये लोग भी होंगे शामिल

उन्होंने कहा, ‘यह पहल आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक गठबंधन बनाने और विश्व मंच पर भारत के कूटनीतिक नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’ इस अंतरराष्ट्रीय पहल में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व दो सांसद कर रहे हैं। सूर्या के अलावा, मंगलुरु के सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जाने वाले एक अन्य प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। सूर्या ने उन्हें यह जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू का आभार जताया है।

सात नेताओं की बनाई गई टीम

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है, जो 32 देशों और यूरोपीय संघ मुख्यालय (ब्रसेल्स) का दौरा करेंगे। इनका नेतृत्व करने वाले प्रमुख नेता हैं।

 

  1. बैजयंत पांडा (BJP) – सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया  
  2. रविशंकर प्रसाद (BJP) – यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क  
  3. संजय कुमार झा (JDU) – इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर  
  4. श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना) – यूएई, लाइबेरिया, कांगो, सिएरा लियोन  
  5. शशि थरूर (कांग्रेस) – अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील, कोलंबिया  
  6. कनिमोझी करुणानिधि (DMK) – स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस  
  7. सुप्रिया सुले (NCP-SP) – मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका  

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL