Monday 19/ 05/ 2025 

विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बातअमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिल
देश

“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बात

असदुद्दीन ओवैसी
Image Source : PTI
असदुद्दीन ओवैसी

वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर कल 20 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। उससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर वक्फ कानून की संवैधानिक वैधता पर सवाल उठाया। साथ ही, पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। ओवैसी ने अपने एक भाषण में कहा कि अब तक संघ परिवार के लोग मुझे गाली देते थे। अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया।

“बात देश की आती है तो…”

ओवैसी ने आगे कहा, “मैं उनसे कहता हूं कि वक्फ ये हमारे घर की बात है। जब हमारे हक और संविधान के खिलाफ कोई सरकार आवाज उठाएगी, तो हम आवाज उठाएंगे, लेकिन जब बात देश की एकता और देश की आती है तो हम सब एक हैं। हम किसी पीएम मोदी या अमित शाह के लिए नहीं, इस देश के लिए खड़े हैं। कल भी देश के लिए खड़े थे, आज भी हैं और कल भी खड़े रहेंगे। आजादी की लड़ाई में सबसे पहले जान देने वाले थे, तो वो उलेमा इकराम थे। आज वही आप से अपील कर रहा है कि कि ये कानून सही नहीं है।”

सुप्रीम कोर्ट से न्याय की जताई उम्मीद

असदुद्दीन ओवैसी ने नए वक्फ कानून को असंवैधानिक करार देते हुए आरोप लगाया है कि इसका मकसद वक्फ संपत्तियों को नष्ट करना है। उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद जताई। ओवैसी ने एक इंटरव्यू में यह भी सवाल उठाया कि जब विभिन्न मुद्दों के लिए कई अलग-अलग कानून हैं, तो समान नागरिक संहिता (UCC) ‘समान’ कैसे हो सकती है। 

ओवैसी ने बीजेपी और वक्फ (संशोधन) अधिनियम की सराहना करने वालों को चुनौती दी कि वे बताएं कि नए कानून में कौन सी धाराएं अच्छी हैं। ओवैसी ने सवाल किया, “मुझे बताएं कि यह किस तरह से प्रगतिशील कानून है? मुझे एक प्रावधान बताएं, जिससे वक्फ की संपत्ति बचेगी। मुझे एक प्रावधान बताएं, जिससे वक्फ की आय में वृद्धि होगी और एक प्रावधान जिससे अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा।”  एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, “आपने (पिछले कानून से) अच्छे प्रावधानों को हटा दिया। मुझे बताइए कि (नए कानून में) कौन सी धाराएं अच्छी हैं न तो सरकार और न ही उनके समर्थन में बैठे लोग बता पाएंगे।”

ये भी पढ़ें-

“वह योद्धा हैं”, जो बाइडेन के कैंसर से पीड़ित होने पर कमला हैरिस ने जताया दुख, जानें किसने क्या कहा

यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की 9वीं मंजिल से युवती ने लगाई छलांग, जापान में नौकरी के लिए हुआ था सेलेक्शन

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL