Monday 19/ 05/ 2025 

‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बात
देश

पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर पर किया था हमला।
Image Source : ANI
पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर पर किया था हमला।

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की मदद से पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और उसकी सेना दोनों को ही कुछ ही दिनों में घुटने पर ला दिया था। हालांकि, भारत ने इस ऑपरेशन के दौरान इस बात का खास ध्यान रखा कि भारत के हमले में पाकिस्तान के आम लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे। हालांकि, कायर पाकिस्तान की सेना ने जानबूझकर भारत के नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया। अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक और कायराना हरकत का खुलासा किया है। सेना ने बताया है कि पाकिस्तानी सेना ने पंजाब के अमृतसर में स्थित पवित्र स्वर्ण मंदिर को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाना की कोशिश की थी। हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस मंसूबे पर पानी फेर दिया था।

कैसे नाकाम हुआ हमला?

भारतीय सेना के मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने इस बारे में बताया- “यह जानकारी थी कि पाकिस्तानी सेना के पास कोई लिजिमेट लक्ष्य नहीं है। हमने अनुमान लगाया था कि वे सैन्य ठिकानों, धार्मिक स्थलों सहित नागरिक लक्ष्यों को निशाना बनाएंगे। इसमें अमृतसर का स्वर्ण मंदिर सबसे प्रमुख माना गया था। हमने स्वर्ण मंदिर को पूरी वायु रक्षा देने के लिए मॉडर्न एयर डिफेंस सिस्टम से कवर किया। 8 मई की सुबह, अंधेरे में पाकिस्तान ने  मुख्य रूप से ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। हम पूरी तरह से तैयार थे क्योंकि हमने इसकी आशंका जताई थी। हमारे बहादुर और सतर्क सेना के एयर डिफेंस गनर्स ने पाकिस्तानी सेना के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया और स्वर्ण मंदिर पर निशाना लगाकर दागे गए सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। इस तरह हमने हमारे पवित्र स्वर्ण मंदिर पर एक खरोंच भी नहीं आने दी।”

इन हथियारों ने नाकाम किया पाकिस्तान का हमला

भारतीय सेना ने आकाश मिसाइल सिस्टम, एल-70 एयर डिफेंस गन समेत अन्य एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन के हमलों से बचाया था। पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल हवा में ही मार गिराए गए थे।

पाकिस्तान को चेतावनी

भारतीय सेना की 15वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जेओसी मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्री ने पाकिस्तान को चेतावनी भी जारी की है। उन्होंने कहा- “याद रहे ऑपरेशन सिन्दूर केवल स्थगित किया गया है, ये ख़त्म नहीं हुआ। उसका विकराल रूप अभी बाकी है।”

ये भी पढ़ें- पापियों के विनाश के लिए तैयार है इंडियन नेवी, याचना नहीं, अब रण होगा… पाकिस्तान को दी साफ चेतावनी, देखें VIDEO

भारत की पाक को सख्त चेतावनी: ‘सीजफायर की Expiry Date नहीं, अब गोली चली तो मुश्किल होगी’

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL