बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEO


बेंगलुरू में बारिश से बेहाल लोग
बेंगलुरु: बेंगलुरू में देर रात हुई बारिश की वजह से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। हालात ये है कि पानी लोगों के घरों और कारों के अंदर घुस गया है और लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालत ये हो गई कि लोगों को रेस्क्यू करने के लिए बुलडोजर और बोट का इस्तेमाल करना पड़ा।
जलभराव के कारण कई पेड़ों की टहनियां भी गिरी हैं और कई वाहन भी खराब हो गए हैं। हालात ये है कि शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई है। जलभराव की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें लोगों को घुटनों तक पानी में चलते हुए देखा जा सकता है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और वाहन आधे डूबे हुए नजर आ रहे हैं। बारिश और जलभराव का असर सार्वजनिक सेवाओं पर भी पड़ा है। इसके कारण आम नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कहां-कहां पानी भरा?
हर साल की तरह इस बार भी होरमाऊ इलाके के श्री साईं ले आउट में कॉलोनी में पानी भर गया है। पानी घरों के अंदर भी घुसा है। हर साल इस तरह की परेशानी यहां के लोगों को होती है, इसलिए पिछले कुछ सालों से ज्यादातर लोग बारिश के समय मकान खाली करके आसपास के इलाकों में शिफ्ट हो जाते हैं।
होरमाऊ के अलावा HBR ले आउट और बेंगलुरु के शांति नगर इलाके में भी जल जमाव के हालात बने हैं। हालांकि बारिश बंद हो जाने की वजह से इन दोनों इलाकों में जल स्तर बहुत कम हो गया है।
घरों और वाहनों में पानी भरने से लोग लाचार नजर आ रहे हैं। पानी की निकासी में समय लग रहा है। बुलडोजर और बोट के जरिए लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है और लोग अपना जरूरी सामान लेकर घरों से बाहर निकल रहे हैं।