Tuesday 20/ 05/ 2025 

‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टरआज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्योंयूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्नबेंगलुरु में आज सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश, एक हफ्ते तक राज्य में कैसा रहेगा मौसम? यहां जानेंइंडियन एयर फोर्स ने दिखाई ताकत, जारी किया नया VIDEO; भारत के वायु वीरों का दिखा शौर्य‘भारत की रेंज में है पूरा पाकिस्तान, भले ही हटा लो सेना का मुख्यालय’, सेना के एयर डिफेंस ऑफिसर का बयान‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि सबको…’, सुप्रीम कोर्ट ने श्रीलंका के शख्स की याचिका खारिज की, जानें मामलाकब मिलेगी गर्मी से राहत? प्री-मानसून का दिखने लगा असर, जानिए किन-किन राज्यों में है बारिश का अलर्ट, IMD ने बतायासर्वदलीय डेलिगेशन को ‘बारात’ कहने पर शरद पवार ने संजय राउत को लगाई लताड़देवी मां के दर पर चोरों का घनघोर पाप, मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान किया पार, कंप्यूटर तक उठा ले गए चोर
देश

देवी मां के दर पर चोरों का घनघोर पाप, मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान किया पार, कंप्यूटर तक उठा ले गए चोर

बिलासपुर का जलापा मंदिर
Image Source : FACEBOOK
बिलासपुर का जलापा मंदिर

अब तो देवी मां के दर पर भी चोरों को डर नहीं लगता है। चोरों ने मंदिर के अंदर ही घनघोर पाप कर दिया। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के एक गांव में मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान चोरी हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

बिलासपुर एम्स के पास है जालपा माता का मंदिर

पुलिस ने कहा कि चोरी रविवार रात बिलासपुर स्थित एम्स के पास संगीर्थी गांव के जालपा माता मंदिर में हुई। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले। 

सोने की आंख और चांदी का मुकुट भी चुराया

पुलिस ने कहा कि चोरों ने मूर्ति पर लगे सोने के झुमके, चांदी का छत्र, सोने की आंखें, चांदी का मुकुट, टीका, सोने का हार चुरा लिया। पुलिस के मुताबिक, इसके अलावा चोरों ने दान पेटी और सीसीटीवी फुटेज वाला कंप्यूटर भी चुरा लिया। 

हजारों लोगों की कुल देवी हैं जालपा माता

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने कहा कि चोरी का मामला दर्ज कर सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जालपा माता जिले के हजारों लोगों की कुल देवी हैं। रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर आते हैं। मंदिर के आसपास कई घर भी हैं, लेकिन किसी को घटना की भनक नहीं लगी। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News




Source link

Check Also
Close
Failed.