Wednesday 21/ 05/ 2025 

सुबह-सुबह ऑफिस जा रहे थे लोग, बस ड्राइवर ने खो दिया कंट्रोल, फिर जो हुआ वो चौंका देगा; भयानक एक्सीडेंट CCTV में कैद‘अदालतें इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं’, वक्फ पर SC में सुनवाई, 10 प्वाइंट्स में जानें कोर्ट ने क्या कहाKerala Weather: केरल में भारी बारिश की चेतावनी, चार जिलों में जारी किया गया रेड अलर्टOperation Sindoor: स्वर्ण मंदिर परिसर में बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं किए गए थे-सेना का खुलासादेश के इस राज्य में आ रहा है चक्रवाती तूफान, भारी बारिश के साथ बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनीपाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगीIB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राजRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के मीडिया ने राहुल गांधी को हीरो क्यों बनाया?‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टर
देश

‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टर

बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना।
Image Source : INDIA TV
बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना।

आतंकवाद के खिलाफ हिंदुस्तान की एक्यूरेट एक्शन की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। भारतीय सेनाओं ने ऐसा शौर्य और पराक्रम दिखाया, जिससे हर भारतवासी को गर्व महसूस हो रहा है। लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारतीय विदेश मंत्री के बयान को लेकर सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल पूछ रहे हैं। वहीं अब बीजेपी ने राहुल गांधी पर पोस्टर वार करते हुए बड़े आरोप लगाए हैं। 

बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

दरअसल, बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके आकाओं की भाषा बोल रहे हैं। बीजेपी IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा कि राहुल भारत से ये पूछ रहे हैं कि हमने कितने-कितने जेट खो दिए, लेकिन अभी तक उन्होंने एक बार भी नहीं पूछा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कितने लड़ाकू विमान मार गिराए या पाकिस्तान के कितने लड़ाकू विमान हैंगर में ही खड़े-खड़े तबाह कर दिए गए। इसमें आगे लिखा है, “राहुल गांधी के लिए आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान?”

असीम मुनीर के साथ राहुल गांधी को जोड़ा

बीजेपी ने राहुल गांधी की एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में आधा चेहरा राहुल गांधी का तो आधा चेहरा पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर का लगाया है। बीजेपी का कहना है कि DGMO ब्रीफिंग में सब कुछ क्लियरली बता दिया गया है। विदेश मंत्री के बयान पर मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर ने स्पष्टता से सच्चाई बता दी है, तो फिर राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा क्यों बोल रहे हैं। दरअसल राहुल गांधी ने विदेश मंत्री के उस बयान को आधार बनाकर ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल पूछे हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को वॉर्निंग देने वाली बात कही थी।

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर

दरअसल, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए। भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL