Wednesday 21/ 05/ 2025 

आर्मी चीफ ने राजस्थान में बॉर्डर का दौरा किया, सैन्य स्टेशन और वायु सेना स्टेशन पहुंचे CDSबांदा में 47 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, इन 19 शहरों में 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा, दिल्ली में आज बारिश के आसारसुबह-सुबह ऑफिस जा रहे थे लोग, बस ड्राइवर ने खो दिया कंट्रोल, फिर जो हुआ वो चौंका देगा; भयानक एक्सीडेंट CCTV में कैद‘अदालतें इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं’, वक्फ पर SC में सुनवाई, 10 प्वाइंट्स में जानें कोर्ट ने क्या कहाKerala Weather: केरल में भारी बारिश की चेतावनी, चार जिलों में जारी किया गया रेड अलर्टOperation Sindoor: स्वर्ण मंदिर परिसर में बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं किए गए थे-सेना का खुलासादेश के इस राज्य में आ रहा है चक्रवाती तूफान, भारी बारिश के साथ बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनीपाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगीIB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राज
देश

‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राज

Jyoti Malhotra
Image Source : INDIA TV
डायरी के पन्नों में दिखा ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के प्रति प्रेम

ज्योति मल्होत्रा के गिरफ्तारी के बाद अब उनके पाकिस्तान प्रेम की एक और झलक सामने आई हैं। यह झलक उनके अपने डायरी में पाई गई है, जो पाकिस्तान टूर से लौटने खुद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने लिखी थी। 2012 के कैलेंडर वाली इस पुरानी डायरी के पन्नों पर ज्योति ने मन की भावनाएं लिखी। यूट्यूबर ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान जो सूचनाएं जुटाईं, यात्रा पर जाने से लेकर आने तक, जो भी अनुभव रहे, उन्हें इस डायरी में साझा किया।

डायरी में झलका पाकिस्तान के लिए प्रेम

ज्योति ने डायरी में लिखा, “पाकिस्तान से 10 दिन का सफर तय करके आज आ गई हूं अपने देश इंडिया/भारत। इस दौरान पाकिस्तान की आवाम से काफी मोहब्बत मिली। हमारे सबस्क्राइबर, फ्रेंडस भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए मिला 2 दिन का वक्त काफी कम था।”

‘एक ही धरती, एक ही मिट्टी’

आगे ज्योति ने लिखा, “सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी, पर दिलों में जो गिले शिकवे हैं वो मिट जाएं। हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी के हैं। अगर ऐसा कुछ हो जिसको वीडियो में शेयर न किया हो तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं। अब दीजिए इजाजत पाकिस्तान की सरहद यहीं तक थी।”

‘पाकिस्तान के बारे में बस जितना कहो उतना कम’

आगे उन्होंने पाकिस्तान सरकार से अपील की कि इंडियन लोगों के लिए गुरुदारे और मंदिर खोले जाएं। यूट्यूबर ने लिखा, “रिक्वेस्ट है कि पाकिस्तान गवर्नमेंट से कि इंडियंस के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के रास्ते खोले, सहूलियत पैदा करे कि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं। वहां के मंदिरों को भी प्रोटेक्ट करें और अपनी फैमिली जो 1947 के समय बिछड़ गई थी उनसे मिल पाएं। पाकिस्तान के बारे में बस जितना कहो उतना कम। क्रेजी एंड कलरफुल।” Jyoti Malhotra

Image Source : INDIA TV

ज्योति की डायरी के पन्ने

पिता ने आरोपों से किया था इनकार

इससे पहले ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था। उन्होंने बताया था कि यह उनकी सिंगल चाइल्ड है। ज्योति को महज 1.5 साल की उम्र में ही मां ने छोड़ दिया था। पिता ने कहा था कि बेटी जब कभी बाहर जाती थी तो उन्हें नहीं बताती थी कि वह कहां जा रही है। बस इतना ही बताती कि कितने दिनों के लिए जा रही है और वह कब लौटेगी।

ये भी पढ़ें:

​यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्न

ज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL