Wednesday 21/ 05/ 2025 

Kailash Mansarovar Yatra के लिए सेलेक्ट हुए 750 तीर्थयात्री, इन रास्तों से गुजरेगी यात्रा, जानें पूरी डिटेल्सनीले रंग के सूटकेस में मिली युवती की लाश, हत्या के बाद चलती ट्रेन से फेंकने की आशंकाRajat Sharma’s Blog | भारतीय सेना की पहुँच पाकिस्तान के हर कोने तक है!पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मिली अग्रिम जमानतहनी ट्रैप में फंसाकर जासूसी के लिए मजबूर कर रही ISI, मैडम ‘X’ का आया नाम, निशाने पर थे कई इंफ्लूएंसर्सवकील छुट्टी के दिन काम नहीं करना चाहते, लेकिन मुकदमों के बैकलॉग का दोष न्यायपालिका पर लगता है: CJI गवईLoC पर सेना के एक्शन का वीडियो आया सामने, दुश्मन के बंकरों को किया था नेस्तनाबूद‘जट रंधावा’ कौन है, पाकिस्तान में किससे मिली? ‘जासूस’ ज्योति मल्होत्रा के कबूलनामे में चौंकाने वाले खुलासेज्योति मल्होत्रा के समर्थन में आईं पाकिस्तानी पत्रकार हीरा बतूल, जानें क्या कहापाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत की वैश्विक मुहिम शुरू, आज UAE जाएगा पहला डेलिगेशन
देश

भारत में आखिर कितने पाकिस्तानी जासूस? नूंह से एक और पकड़ा गया, ज्योति समेत अब तक इतने Spy हुए अरेस्ट

नूंह पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार।
Image Source : INDIA TV
नूंह पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार।

नूंह: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया है। इसके बाद असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच हरियाणा के नूंह पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरियाणा के मेवात जिले के ताओरू तहसील के कंगरका गांव निवासी हनीफ के बेटे मोहम्मद तारिफ के रूप में हुई है। नूंह पुलिस ने आरोपी तारिफ और पाकिस्तानी उच्चायोग के दो कर्मचारियों के खिलाफ ताओरू सदर थाने में मामला दर्ज किया है।

नूंह से दो जासूस गिरफ्तार

बता दें कि हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नूंह जिले में पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक तरफ जहां आज नूंह से तारिफ को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं इससे दो दिन पहले भी राजाका निवासी अरमान की गिरफ्तारी की गई थी। अरमान को भी इसी तरह की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में नूह में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। 

पाकिस्तान को भेज रहा था जानकारी

नूह पुलिस के अनुसार, आरोपी अरमान को शनिवार को दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी के साथ भारतीय सेना और अन्य सैन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं एक स्थानीय अदालत ने अरमान को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिली सूचना के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। यह कथित तौर पर व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके लंबे समय से संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था। उसके मोबाइल फोन की तलाशी के दौरान, पुलिस ने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी फोन नंबरों के साथ साझा की गई बातचीत, तस्वीरें और वीडियो मिले।

अब तक 11 जासूसों की गिरफ्तारी

ऑपरेशन सिंदूर की शुरूआत के बाद से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में कुल ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम कुछ इस तरह हैं-

  1. ज्योति मल्होत्रा ​​(हरियाणा)
  2. अरमान (नूह, हरियाणा)
  3. तारीफ (नूह, हरियाणा)
  4. देवेंद्र सिंह ढिल्लों (कैथल, हरियाणा)
  5. मोहम्मद मुर्तजा अली (जालंधर, पंजाब)
  6. गजाला (पंजाब)
  7. यासीन मोहम्मद (पंजाब)
  8. सुखप्रीत सिंह (गुरदासपुर, पंजाब)
  9. करणबीर सिंह (गुरदासपुर, पंजाब)
  10. शहजाद (मुरादाबाद, यूपी)
  11. नोमान इलाही (कैराना, यूपी)

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL