Thursday 22/ 05/ 2025 

पहलगाम से पहले ISI ने रची थी एक और हमले की साजिश, पाकिस्तान का स्लीपर सेल नेटवर्क बेनकाबभारत के इस राज्य में सूअरों की खरीद-बिक्री पर लगा बैन, अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का खतराकेंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु सरकार की याचिका, समग्र शिक्षा योजना से जुड़ा है मामलानक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर 26 से अधिक नक्सली मारे गएसुप्रीम कोर्ट ने एसोसिएट प्रोफेसर अली खान को दी अंतरिम जमानत, जांच के लिए 3 IPS अधिकारियों की SIT बनाईNational Herald case: सोनिया-राहुल गांधी ने अपराध से कमाए 142 करोड़ रुपये, कोर्ट में ED का दावाभारत ने डेलिगेशन भेजने के लिए 33 देशों को ही क्यों चुना? जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी“यह भारत है, कन्नड़ नहीं बोलूंगी”, SBI मैनेजर और कस्टमर के बीच छिड़ी बहस पर क्यों मचा बवाल? देखें VIDEO‘हिंदुओं में दान, ईसाइयों में चैरिटी, ऐसे ही वक्फ…’, SC में तुषार मेहता ने दी तगड़ी दलील, जानें क्या कहाचाय के स्वाद में करियर की राहें, Tea Tasting के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा चाय बोर्ड
देश

भारत सरकार ने एक और पाकिस्तानी हाईकमीशन के अधिकारी को देश से निकाला, 24 घंटे की दी गई मोहलत

पाकिस्तानी हाईकमीशन
Image Source : PTI
पाकिस्तानी हाईकमीशन

भारत सरकार ने एक और पाकिस्तानी अधिकारी पर कार्रवाई की है और उसे देश छोड़ने को कहा है। भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन में काम करने वाले एक अधिकारी को अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित किया है। इससे पहले भी भारत सरकार ने दानिश नाम के अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया था और उसे 24 घंटे के भीतर देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

हाईकमीशन प्रभारी को दिया नोटिस भी

साथ ही MEA ने पाकिस्तानी हाईकमीशन के प्रभारी को ऐसे मामलों को लेकर एक एक डिमार्शे भी जारी किया है, जिसमें उन्हें इस बात को लेकर आगाह किया गया है कि भारत में अब कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी अपने विशेषाधिकारों का दुरुपयोग न करे।

प्रेस रिलीज में क्या कहा गया?

MEA ने जारी प्रेस रिलीज में कहा कि भारत सरकार ने आज नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाईकमीशन में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को देश में अपने आधिकारिक दर्जे के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त पाया, इस कारण उसे अब अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। भारत सरकार ने उस अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने को कहा है। 

साथ ही पाकिस्तान हाईकमीशन के प्रभारी डी’अफेयर्स को आज इस संबंध का एक डिमार्शे भी जारी किया गया। उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे।

दानिश को निकाला जा चुका है बाहर

इससे पहले भारत सरकार ने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को अवांछित व्यक्ति घोषित कर देश छोड़ने का कहा था। भारत सरकार ने दानिश को अपने पद और विशेषाधिकारों के विपरीत भारत में जासूसी करने के आरोप में बीते 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दे दिया था।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, एलजी मनोज सिन्हा ने किया ऐलान

गोवा में दिखा बारिश का कहर, तेज बहाव में शख्स स्कूटी संग नाले में गिरा, सामने आया भयावह Video

 

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL