‘पाकिस्तान से सिर्फ PoK खाली करने पर बात होगी, तीसरे देश का दखल मंजूर नहीं’, भारत की कड़ी चेतावनी


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल
भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान से सिर्फ PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) खाली करने पर बात होगी। भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरे देश का दखल मंजूर नहीं होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ कहा कि आतंक के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। ट्रेड और टॉक साथ नहीं हो सकते, खून और पानी साथ नहीं बहेंगे।
‘अभी सस्पेंड रहेगा सिंधु जल समझौता’
रणधीर जायसवाल ने कहा कि अपनी पिछली ब्रीफिंग में मैंने इस मुद्दे पर बात की थी। मेरे पास और कुछ कहने को नहीं है। उन्होंने कहा, ”आप हमारी स्थिति से भली-भांति परिचित हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी बातचीत द्विपक्षीय होनी चाहिए। साथ ही मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। आतंकवाद के मामले में, हम उन कुख्यात आतंकवादियों को भारत को सौंपने पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं जिनकी लिस्ट कुछ साल पहले पाकिस्तान को दी गई थी।”
सिंधु जल संधि पर उन्होंने कहा, यह तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है, “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।”
PAK की पोल खोलेगा डेलिगेशन
बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल के बारे में रणधीर जायसवाल कहा, “सात प्रतिनिधिमंडल हैं, तीन प्रतिनिधिमंडल रवाना हो चुके हैं। यह एक राजनीतिक मिशन है। हम आतंकवाद से लड़ने के अपने संकल्प को दुनिया तक पहुंचाने के लिए एक मजबूत पहुंच बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि दुनिया आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने के लिए एक साथ आए। हम दुनिया से आग्रह करना चाहते हैं कि वे सीमा पार आतंकवाद के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराएं।”
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान के साथ बॉर्डर शेयर करते हैं राजस्थान के 4 जिले, जानें कितनी है लंबाई
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने की ऐसी जबरदस्त धुलाई, पाकिस्तान में बढ़ी रिकॉर्डतोड़ महंगाई