Friday 23/ 05/ 2025 

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले मंजूनाथ राव के बेटे का आरवी यूनिवर्सिटी में फ्री एडमिशनExclusive: आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुलकर बोले शिवराज, कहा- हमारा पानी पाकिस्तान नहीं हमारे काम आएगाVIDEO: दवाइयों के पैसे के खातिर… मां ने अपने 7 साल के बेटे को 18 हजार रुपये में बेचा, पिता ने लगाई मदद की गुहारभारत ने पाकिस्तान को फिर से दिया जोर का झटका! अब 23 जून तक हमारे एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर पाएगाअग्निवीर साथी को बचाने के लिए तेज धारा में कूद गए लेफ्टिनेंट, कौन थे शशांक तिवारी जिन्हें सिक्किम में मिली शहादत?Video: दूल्हा मंगलसूत्र लिए इंतजार करता रहा, दुल्हन मना करती रही, फिर प्रेमी को बुलाया और निकल गईरजत शर्मा का ब्लॉग | मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी: नहीं सुधरे, तो खाक में मिला देंगेछत्तीसगढ़ में मारे गए 27 नक्सलियों के नाम आए सामने, जानें एक-एक पर कितने का इनाम था घोषित‘पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से दिया’, ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह का बयाननेपाल के रास्ते भारत में घुसने की तैयारी में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी, सीमा पर हाई अलर्ट घोषित
देश

VIDEO: ट्रक का डीजल टैंक फटने से लगी भीषण आग, चपेट में आए टोल प्लाजा के 2 कैश कलेक्शन केबिन

Koganoli Toll Plaza fire, Belagavi highway fire, truck diesel tank explosion
Image Source : INDIA TV
बेलगावी के कोगानोली टोल प्लाजा पर बुधवार को भीषण आग लग गई।

बेलगावी: पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर स्थित कोगानोली टोल प्लाजा में बुधवार को भीषण आग लग गई। यह घटना निप्पानी के बाहरी इलाके में हुई, जब एक ट्रक टोल प्लाजा से गुजर रहा था। अचानक ट्रक का डीजल टैंक फट गया, जिससे आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि टोल प्लाजा के 2 कैश कलेक्शन केबिन इसकी चपेट में आ गए। आग लगने की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आग की भयानक लपटें और धुएं का गुबार साफ नजर आ रहा है।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

आग लगते ही टोल प्लाजा के कर्मचारी तुरंत सुरक्षित स्थान पर भाग गए, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग आग लगने की जगह से दूरी बनाकर खड़े हैं और पूरी अफरातफरी मची हुई है। आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना निप्पानी पुलिस स्टेशन के थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐसी स्थिति में क्या करें?

  1. तुरंत सुरक्षित दूरी बनाएं: अगर आग लगी हो, तो तुरंत उस जगह से दूर जाएं और सुरक्षित स्थान पर पहुंचें।
  2. अग्निशमन विभाग को सूचित करें: तुरंत 101 या स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करें।
  3. आग बुझाने की कोशिश न करें: अगर आग बड़ी है, तो खुद बुझाने की कोशिश न करें, यह खतरनाक हो सकता है।
  4. धुएं से बचें: धुआं सांस के जरिए शरीर में जा सकता है, इसलिए मुंह और नाक को कपड़े से ढकें।
  5. ट्रैफिक को सचेत करें: अगर घटना सड़क पर हो, तो अन्य वाहनों को सावधान करें ताकि दुर्घटना न हो।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL