Saturday 24/ 05/ 2025 

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सबसे बड़े secret का खुलासा, ‘आप की अदालत’ में होंगे डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, देखिए आज रात 10 बजे इंडिया टीवी परCBI की बड़ी कामयाबी: अंगद सिंह चंडोक को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया‘आतंकियों को भारत की जमीन पर नहीं दफनाया जाएगा, जनाजे की नमाज नहीं पढ़ाई जाएगी’, चीफ इमाम का फतवा जारीज्योति मल्होत्रा की बांग्लादेश यात्रा, फिर शेख हसीना सरकार का तख्ता पलट, जांच एजेंसियों की पूछताछ जारीरजत शर्मा का ब्लॉग | IMF, विश्व बैंक आतंकियों के आका पाकिस्तान को कर्ज़ देना बंद करेंकेरल में 8 दिन पहले ही हो गई मॉनसून की एंट्री, साल 2009 में आखिरी बार हुआ था ऐसाCovid 19 Cases: मई में भारत के इस राज्य में अब तक कोरोना के 273 मामले सामने आए, जानें स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा‘इंदिरा गांधी की सरकार ने 1968 में रन ऑफ कच्छ की जमीन पाकिस्तान को दी’, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा आरोपजंगल में गश्त पर निकले फॉरेस्ट गार्ड की गोली मारकर हत्या, चार शिकारियों को पुलिस ने पकड़ादेश के किन राज्यों में होगी बारिश, कहां है आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
देश

जंगल में गश्त पर निकले फॉरेस्ट गार्ड की गोली मारकर हत्या, चार शिकारियों को पुलिस ने पकड़ा

फॉरेस्ट गार्ड की गोली मारकर हत्या।
Image Source : INDIA TV
फॉरेस्ट गार्ड की गोली मारकर हत्या।

ढेंकानाल: ओडिशा के ढेंकानाल जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां वन्यजीवों की रक्षा करते हुए एक फॉरेस्ट गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना हिंदोल के जंगलों में उस समय हुई जब नियमित गश्त के दौरान वन विभाग की टीम पर शिकारियों ने अचानक हमला कर दिया। फॉरेस्ट गार्ड का नाम प्रह्लाद प्रधान था, जिनकी उम्र 37 साल थी। वो 13 लोगों की एक टीम के साथ गश्त पर निकले थे। रात करीब 3 बजे टीम पर हमला हुआ, जिसमें प्रह्लाद के पेट में गोली लगी। घायल अवस्था में उन्हें पहले हिंदोल सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें अंगुल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चार शिकारी गिरफ्तार

वहीं इस हमले के बाद वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार शिकारियों को पकड़ लिया। उनके पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं। बाकी हमलावर मौके से भाग निकले, जिनकी तलाश अब भी जारी है। ढेंकानाल के डीएफओ सुमित कुमार कर ने बताया, “हमारी टीम एक नियमित गश्त के लिए जंगल में गई थी। इसी दौरान शिकारियों के एक गिरोह ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें प्रह्लाद प्रधान घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। हमने चार शिकारियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।”

सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि यह घटना न सिर्फ वन विभाग के सामने मौजूद खतरों को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जंगलों की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी कितने जोखिम भरे हालात में काम करते हैं। हिरासत में लिए गए शिकारियों से पूछताछ के जरिए यह जानने की कोशिश की जा रही है कि बाकी अपराधी कौन हैं और कहां छुपे हैं? वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। (इनपुट- शुभम कुमार)

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL