CRPF के जवान पर पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ जानकारी साझा करने का आरोप, NIA ने किया गिरफ्तार


CRPF के जवान को NIA ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाक खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में सीआरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोती राम जाट जासूसी गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से पाकिस्तान खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित वर्गीकृत जानकारी साझा कर रहा था।
एजेंसी ने पाया है कि वह विभिन्न माध्यमों से पीआईओ से पैसे ले रहा था। एनआईए, जिसने मोती राम को दिल्ली से पकड़ा और गिरफ्तार किया था, आरोपी से पूछताछ जारी रखे हुए है, जिसे पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत ने 6 जून तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।
जासूसी के आरोप में बीते कुछ समय से कई गिरफ्तारियां
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से देश में पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ने के कई मामले सामने आए हैं। जासूसी के आरोप में अब तक कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई थी। ज्योति मल्होत्रा एक भारतीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है, जो हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ के माध्यम से ट्रैवल व्लॉग बनाती है और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उसके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए तक की पढ़ाई की है और उसकी उम्र 33 वर्ष (2025 तक) है। वह अविवाहित है।
हालही में एक विदेशी कंटेंट क्रिएटर और ज्योति मल्होत्रा का नया वीडियो सामने आया था, जिसमें ज्योति के पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर फिर सवाल उठे। वीडियो में दिखाई पड़ा कि ज्योति के पीछे सादे कपड़ों में AK-47 के साथ सुरक्षाकर्मी चल रहे हैं। ये वीडियो एक स्कॉटिश यूट्यूबर के द्वारा बनाया गया है, जिसमें ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की एक पब्लिक लोकेशन पर नजर आ रही हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति के साथ 6 से 7 लोग दिखाई दे रहे हैं, जो पाकिस्तानी सिक्योरिटी पर्सनल बताए जा रहे हैं।