Saturday 05/ 07/ 2025 

कर्नाटकः CET कॉलेज के हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, मौत की वजह सोचने पर कर देगी मजबूरपाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में 31मई को होगी मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेशइस शहर में गिराई जाएंगी बाढ़ का कारण बनने वाली इमारतें, डिप्टी सीएम ने खुद दिए विभाग को आदेशजकार्ता में अभिषेक बनर्जी ने PAK को जमकर धोया, कहा- ‘अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो…’सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन नए जज, कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने किया मंजूर‘एक बार जो मैने कमिट कर दिया’, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बोला सलमान खान का डायलॉगसड़क नहीं थी तो गर्भवती को खाट पर 2.5 किमी तक ढोया, महिला ने रास्ते में मृत बच्चे को दिया जन्म, Videoबेलगावी में मठ को बुलडोजर चलाकर किया गया जमींदोज, सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोपNCB को मिल गई बड़ी कामयाबी, मलेशिया से डिपोर्ट किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का सरगनापीएम मोदी ने सिक्किम के 50 वर्ष पूरे होने पर के लोगों को किया संबोधित, बोले- राज्य प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना
देश

नाबालिग से रेप के आरोपी को सीबीआई कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, बच्चों के संग रेपकर बनाता था वीडियो

CBI
Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक फोटो

सीबीआई कोर्ट ने आज एक यूपी के शख्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, शख्स ने 12 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया था और उसका वीडियो भी बनाया था। कोर्ट ने आरोपी पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया है। आरोपी अलीगढ़ का रहने वाला है। सीबीआई ने अलीगढ़ के नवीन कुमार पर 12 अगस्त 2024 में  बाल यौन शोषण और शोषण के आरोप में मामला दर्ज किया था।

आरोपी बच्चों के बनाता था वीडियो

सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि आरोपी बच्चों के साथ यौन संबंध बनाता और उसका वीडियो और फोटो बनाकर रखता था। मामले में सीबीआई की जांच इंटरपोल के आईसीएसई डेटाबेस और  गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम आई4सी केंद्र के जरिए गूगल की साइबर टिपलाइन रिपोर्ट तक पहुंची थी, जिसमें सीबीआई को आरोपी के खिलाफ कई आपत्तिजनक सबूत हासिल हुए थे।

सीबीआई ने जांच में क्या-क्या पाया?

सीबीआई ने जांच में यह पाया था कि आरोपी नवीन ने साल 2021-22 के दौरान 12 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ भी संबंध बनाए थे, जिसका उसने वीडियो भी बनाया था। वीडियो में यह साफ नजर आ रहा था कि आरोपी नाबालिग पीड़िताओं के साथ यौन गतिविधियां करने के लिए मजबूर करता था। सीबीआई ने आरोपी को 6 सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया था। तब से आरोपी ज्यूशियल कस्टडी में ही था।

सुनाई उम्रकैद की सजा

यूपी की पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी नवीन कुमार को IPC के तहत नाबालिग बच्ची के साथ रेप; यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, 2012 के तहत गंभीर यौन उत्पीड़न, अश्लील उद्देश्यों के लिए बच्चे का उपयोग सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम, 2000 के तहत बाल यौन शोषण सामग्री का बेचने के आरोप में आज 26 मई को उम्र कैद और 2 लाख जुर्माने की सजा सुनाई। सीबीआई ने इस मामले में खुद दखल दिया था क्योंकि क्योंकि मामला दर्ज होने तक पीड़िता या उसके परिवार ने किसी भी एजेंसी को घटना की सूचना नहीं दी थी। सीबीआई ने इस मामले में महज 6 सप्ताह के भीतर ही अपनी जांच पूरी कर ली। इसके अलावा, सीबीआई ने अपनी चार्जशीट भी जल्द दाखिल की जिससे न्याय में देरी न हो।

ये भी पढ़ें:

 

ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान 4 साल की बच्ची को ट्रक ने कुचला, 3 ASI सस्पेंड

जानिए भारत के किस राज्य में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले? 430 लोग हैं संक्रमित, 2 की गई जान

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL