Sunday 12/ 10/ 2025 

बिहार: NDA में आज सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर, जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पहुंचे दिल्ली – bihar election sanjay jha nda meeting nitish tejashwi lclkअगले पांच दिनों तक देश के इस हिस्से में होगी मूसलाधार बारिश, किन इलाकों में 15 अक्टूबर से बढ़ जाएगी ठंड? जानें मौसम का हाललखनऊ: दोस्त को पीटकर भगाया, फिर नाबालिग दलित लड़की से 5 युवकों ने किया गैंगरेप – Lucknow 5 men gang rape with minor dalit girl lclyN. Raghuraman’s column: You shine the most in your own form | एन. रघुरामन का कॉलम: आप ‘अपने रूप’ में ही सबसे ज्यादा दमकते हैंऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस – diane keaton death annie hall godfather actress ntcक्या कैदियों को जेल में मिलेगा वोट देने का अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिसचिराग और मांझी को कैसे मनाएगी BJP?स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार, पाक-चीन को लगेगी तीखी वाली मिर्चीएक क्लिक में पढ़ें 12 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरें'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से मिलकर सर्जियो गोर ने कही ये बात
देश

IMD Alert: महाराष्ट्र में कहीं येलो अलर्ट तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी, जहां कहां कैसा रहेगा मौसम

IMD Alert Yellow alert issued in some places and Orange alert in some places in Maharashtra todays w
Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

केरल में बीते दिनों मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में देशभर में अगले कुछ दिनों में सुहाना मौसम देखने को मिल सकता है। इस बीच महाराष्ट्र के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल मुंबई में बारिश बंद है। कहीं भी जलजमाव जैसी स्थिति नहीं है। फिलहाल कोल्हापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मुंबई के आसपास के जिले जैसे वसई विरार, पालघर, कल्याण, डोंबिवली के आसपास भी स्थिति सामान्य है। इसके अलावा रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और सतारा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जाहिर की है। वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ग्रामीण क्षेत्रों में हुए किसानों के नुकसानों का पंचनामा करने का आदेश दिया है। सरकार किसान के नुकसान की भरपाई करेगी। 

दिल्ली का मौसम

देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के मौसम की अगर बात करें तो यहां उमस भरी गर्मी एक बार फिर लौट आई है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 30 और 31 मई को तेज हवाएं 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है। साथ ही 1 जून को मौसम शुष्क रहेगा, इसके अलावा 2 जून से फिर से बारिश होने की संभावना जताई गई है।

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम की अगर बात करें तो यहां 27 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें से 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में तापमान 39 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून 15 जून तक बिहार में पहुंच सकता है। वहीं राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और कोटा संभाग में 27 से 29 मई तक आंधी और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL