Saturday 05/ 07/ 2025 

कर्नाटकः CET कॉलेज के हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, मौत की वजह सोचने पर कर देगी मजबूरपाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में 31मई को होगी मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेशइस शहर में गिराई जाएंगी बाढ़ का कारण बनने वाली इमारतें, डिप्टी सीएम ने खुद दिए विभाग को आदेशजकार्ता में अभिषेक बनर्जी ने PAK को जमकर धोया, कहा- ‘अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो…’सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन नए जज, कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने किया मंजूर‘एक बार जो मैने कमिट कर दिया’, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बोला सलमान खान का डायलॉगसड़क नहीं थी तो गर्भवती को खाट पर 2.5 किमी तक ढोया, महिला ने रास्ते में मृत बच्चे को दिया जन्म, Videoबेलगावी में मठ को बुलडोजर चलाकर किया गया जमींदोज, सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोपNCB को मिल गई बड़ी कामयाबी, मलेशिया से डिपोर्ट किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का सरगनापीएम मोदी ने सिक्किम के 50 वर्ष पूरे होने पर के लोगों को किया संबोधित, बोले- राज्य प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना
देश

राज्यसभा में एंट्री करेंगे अभिनेता कमल हासन, DMK ने चुनाव में दी एक सीट

kamal haasan rajya sabha dmk
Image Source : PTI
राज्यसभा जा सकते हैं कमल हासन।

अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में एंट्री ले सकते हैं। दरअसल, तमिलनाडु में सत्ताधारी दल डीएमके ने बुधवार को खुलासा किया है कि उसने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने कहा है कि उसने एक सीट कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) को दे दी है। बता दें कि आगामी 19 जून को राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव होने वाले हैं। 

DMK ने किया 3 उम्मीदवारों का ऐलान

DMK ने राज्यसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन को फिर से नामांकित किया है। इसके अलावा DMK के दो अन्य उम्मीदवार सलेम से पार्टी के नेता एसआर शिवलिंगम तथा कवि, लेखक और पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ ​​कविगनर सलमा होंगे। बता दें कि तमिलनाडु से आने वाले 6 राज्यसभा सांसद आगामी 24 जुलाई 2025 को रिटायर हो जाएंगे। रिटायर होने वाले नेताओं में PMK के अंबुमणि रामदास और MDMK के शीर्ष नेता वाइको भी शामिल हैं।

क्या है चुनाव का समीकरण?

डीएमके पार्टी के प्रमुख और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हुए समझौते के तहत कमल हासन की पार्टी को द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव में एक सीट दी गई है। विधानसभा में अपने और सहयोगियों के संख्याबल की मदद से डीएमके द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव में 6 में से 4 सीटों को जीत सकती है। वहीं, विपक्षी दल AIADMK भाजपा और अन्य सहयोगियों की मदद से दो सीटें जीत सकती है।

कमल हासन की पार्टी का आया बयान

कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) ने भी इशारा किया है कि अभिनेता राज्यसभा जा सकते हैं। पार्टी के नेता मुरली अप्पास ने कहा- “हमने कमल हासन को मक्कल नीधि मय्यम पार्टी से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है।”

ये भी पढ़ें- ‘राष्ट्र उनके साहस और संघर्ष को कभी नहीं भूल सकता’, सावरकर जयंती पर PM मोदी का ट्वीट

राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका को वाराणसी कोर्ट ने किया खारिज, भगवान राम को लेकर की थी टिप्पणी

 

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL