Sunday 12/ 10/ 2025 

बिहार: NDA में आज सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर, जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पहुंचे दिल्ली – bihar election sanjay jha nda meeting nitish tejashwi lclkअगले पांच दिनों तक देश के इस हिस्से में होगी मूसलाधार बारिश, किन इलाकों में 15 अक्टूबर से बढ़ जाएगी ठंड? जानें मौसम का हाललखनऊ: दोस्त को पीटकर भगाया, फिर नाबालिग दलित लड़की से 5 युवकों ने किया गैंगरेप – Lucknow 5 men gang rape with minor dalit girl lclyN. Raghuraman’s column: You shine the most in your own form | एन. रघुरामन का कॉलम: आप ‘अपने रूप’ में ही सबसे ज्यादा दमकते हैंऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस – diane keaton death annie hall godfather actress ntcक्या कैदियों को जेल में मिलेगा वोट देने का अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिसचिराग और मांझी को कैसे मनाएगी BJP?स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार, पाक-चीन को लगेगी तीखी वाली मिर्चीएक क्लिक में पढ़ें 12 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरें'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से मिलकर सर्जियो गोर ने कही ये बात
देश

Covid-19 in India: देश में अबतक कोरोना के 1010 एक्टिव केस, जानें कहां मिले सबसे ज्यादा मरीज?

भारत में कोविड के बढ़ते मामले
Image Source : FILE PHOTO
भारत में कोविड के बढ़ते मामले

भारत में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार (MoHFW) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मामले 1,010 हैं। आंकड़ों के अनुसार, केरल और महाराष्ट्र सबसे गंभीर रूप से प्रभावित राज्यों में से एक हैं। मामलों में यह वृद्धि दो नए उप-वेरिएंट – एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 – का पता लगने के साथ हुई है, जिनकी वर्तमान में वैश्विक स्वास्थ्य प्राधिकरण निगरानी कर रहे हैं। भारत सहित सिंगापुर, चीन, थाईलैंड और हांगकांग जैसे अन्य दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में भी कोविड के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

केरल, महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा कोविड मरीज

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए राज्यवार आंकड़ों के अनुसार, केरल और महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों में सबसे ज़्यादा वृद्धि देखी गई है। केरल में 430 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 335 नए हैं। इस बीच, महाराष्ट्र में 154 नए संक्रमण के साथ 210 मामले सामने आए हैं। दिल्ली 99 नए मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है, जिससे कुल मामलों की संख्या 104 हो गई है। गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 से पहली मौत

सोमवार को, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली नगर निकाय में कोविड-19 के कारण पहली मौत की सूचना मिली, जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान वायरस से मौत हो गई। राज्य के कुछ हिस्सों में मामलों में वृद्धि के बाद नगर निगम सीमा के भीतर चार कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए। इनमें से एक महिला की मौत हो गई, दूसरे मरीज को मध्यम लक्षणों के साथ इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, तीसरे मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है और चौथे मरीज को आगे की देखभाल के लिए कलवा के छत्रपति शिवाजी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है।

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 104 

राष्ट्रीय राजधानी में 104 सक्रिय COVID-19 मामले हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि शहर के सभी अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं और लोगों को चिंता करने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, “सरकार ने COVID-19 मामलों का पूरा संज्ञान लिया है। हमारे अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं; घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं।”

दिल्ली में कोविड मामलों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा, “मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहूंगा कि यहां ‘खतरनाक’ शब्द का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। स्थिति बिल्कुल भी चिंताजनक नहीं है। कोई गंभीर मामला नहीं है और कोई हताहत नहीं हुआ है। लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं। किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

सक्रिय COVID-19 मामलों का राज्यवार विवरण

आंध्र प्रदेश – 4

छत्तीसगढ़ – 1

दिल्ली-104

गोवा – 1

गुजरात – 83

हरियाणा – 9

कर्नाटक – 47

केरल – 430

मध्य प्रदेश – 2

महाराष्ट्र- 210

पुडुचेरी – 9

राजस्थान – 13

तमिलनाडु – 69

तेलंगाना – 1

उत्तर प्रदेश – 15

पश्चिम बंगाल – 12


—————————————–

कुल सक्रिय मरीजों की संख्या-1010

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL