Friday 04/ 07/ 2025 

कर्नाटकः CET कॉलेज के हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, मौत की वजह सोचने पर कर देगी मजबूरपाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में 31मई को होगी मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेशइस शहर में गिराई जाएंगी बाढ़ का कारण बनने वाली इमारतें, डिप्टी सीएम ने खुद दिए विभाग को आदेशजकार्ता में अभिषेक बनर्जी ने PAK को जमकर धोया, कहा- ‘अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो…’सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन नए जज, कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने किया मंजूर‘एक बार जो मैने कमिट कर दिया’, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बोला सलमान खान का डायलॉगसड़क नहीं थी तो गर्भवती को खाट पर 2.5 किमी तक ढोया, महिला ने रास्ते में मृत बच्चे को दिया जन्म, Videoबेलगावी में मठ को बुलडोजर चलाकर किया गया जमींदोज, सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोपNCB को मिल गई बड़ी कामयाबी, मलेशिया से डिपोर्ट किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का सरगनापीएम मोदी ने सिक्किम के 50 वर्ष पूरे होने पर के लोगों को किया संबोधित, बोले- राज्य प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना
देश

इस राज्य में अब महिलाओं को हर माह मिलेंगे 1500 रुपये, सीएम ने शुरू की ये योजना

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
Image Source : PTI
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में अब महिलाओं को हर माह 1500 रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कुल्लू जिले में 2 हजार से अधिक पात्र महिलाओं को यह राशि देकर योजना की शुरुआत की है। योजना का नाम इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारी सरकार यह तय करने के लिए दृढ़ संकल्पित है कि राज्य की संपत्ति से सभी वंचित वर्ग लाभ मिले।’’

1 करोड़ से अधिक राशि वितरित की

सीएम सुक्खू ने कुल्लू जिले के बंजार विकास प्रखंड की 2,238 पात्र महिलाओं को लाभ देकर इस योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत, सुक्खू ने अप्रैल से जून 2025 तक की अवधि के लिए हर एक लाभार्थी के बैंक अकाउंट में 4,500 रुपये भेजे हैं। महिलाओं में वितरित की गई कुल राशि 1,00,71,000 रुपये थी। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जल्द इन महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द घरेलू कामकाजी महिलाओं और विधवाओं की बेटियों को भी इस योजना के तहत लाया जाएगा। 1500 रुपये की योजना के बारे में भाजपा नेताओं के सवालों का जवाब देते हुए सुक्खू ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और सरकारी धन की बचत की है, जिससे सरकार चरणबद्ध तरीके से आर्थिक सहायता देने में सक्षम हुई है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में बंजार क्षेत्र की 2238 महिलाओं को पेंशन दी जा रही है और आने वाले दिनों में सभी पात्र महिलाओं को यह राशि दी जाएगी।

उन्होंने ‘बेटी है अनमोल योजना’, ‘शगुन योजना’, ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’, ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ और ‘मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना’ समेत विभिन्न योजनाओं के तहत बंजार के 37 लाभार्थियों को 5.87 लाख रुपये भी बांटे।

(इनपुट- पीटीआई)

ये भी पढ़ें:

ओडिशा के बहुचर्चित पार्सल बम कांड में पूर्व प्रिंसिपल को उम्रकैद, दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट के बॉक्स में भेजा था Bomb

गुलाम नबी आजाद ने कुवैत से खुद बताया- अब कैसी है हालत? PM मोदी ने किया फोन

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL