आंध्र प्रदेश में मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, विशाखापत्तनम-किरंदुल रूट पर रेल सेवाएं प्रभावित


सांकेतिक तस्वीर
आंध्र प्रदेश के चिमिदिपल्ली रेलवे स्टेशन के पास आज एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना उस समय हुई जब लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी दोपहर में छत्तीसगढ़ के किरंदुल से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जा रही थी। इस दुर्घटना के कारण विशाखापत्तनम-किरंदुल मार्ग पर रेल सेवा बाधित हुई है।
मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने एक बयान में कहा कि वाल्टेयर डिवीजन के तहत अराकू-कोट्टावलसा सेक्शन में चिमिदिपल्ली रेलवे स्टेशन के पास आज दोपहर करीब एक बजे मालगाड़ी के कुल 50 में से कम से कम 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी तुरंत स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे ताकि मरम्मत कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए एक राहत ट्रेन को तुरंत भेजा गया।
हादसे के बाद कुछ यात्री रेल सेवाएं प्रभावित
रेलवे ने कहा कि विशाखापत्तनम और किरंदुल के बीच कुछ यात्री ट्रेनों को आंध्र के विजयनगरम और ओडिशा के रायगढ़ा के रास्ते भेजा गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए एक राहत ट्रेन को मौके पर भेजा गया है और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी वहां काम की निगरानी के लिए मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद विशाखापत्तनम और किरंदुल के बीच कुछ यात्री ट्रेन को विजयनगरम और रायगढ़ा के रास्ते परिवर्तित मार्ग से रवाना किया गया।
इनपुट- पीटीआई