Saturday 11/ 10/ 2025 

N. Raghuraman’s column – Are our children victims of ‘cancel culture’? | एन. रघुरामन का कॉलम: क्या हमारे बच्चे ‘कैंसल कल्चर’ के शिकार हैं?‘हमसे मत उलझो, अंजाम NATO से पूछो’, तालिबान की PAK को सीधी धमकीबस में खेलने की वजह से बच गई भाई-बहन की जान, हैरान कर देगी बिलासपुर के दर्दनाक हादसे की ये कहानीPawan K. Verma’s column – Are freebies before elections morally right? | पवन के. वर्मा का कॉलम: चुनाव से पहले मुफ्त सौगातें क्या नैतिक रूप से सही हैं?अमेरिका देगा कतर को बड़ा सैन्य सहयोग! इडाहो में बनेगा कतरी वायु सेना का ट्रेनिंग सेंटर – US finalizes agreement Qatari Air Force facility Idaho ntc100 करोड़ रु. से ज्यादा का साइबर फ्रॉड: सुप्रीम कोर्ट और ईडी के फर्जी नोटिस भेजते थे, ED ने 4 को दबोचाट्रंप ने बढ़ाया व्यापार युद्ध! एक नवंबर से चीनी वस्तुओं पर लगाया 100% टैरिफ – Trump escalates trade war slaps 100 percent tariff Chinese goods from November ntcत्योहारों पर पटाखें जला पाएंगे या नहीं? केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कर दी ये खास मांगएक क्लिक में पढ़ें 11 अक्टूबर, शनिवार की अहम खबरेंफेल हुआ पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा, स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह बनी क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर
देश

‘झुकना तो बड़े को ही पड़ेगा’, CM योगी को लेकर बोले बृजभूषण सिंह, बेटे को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर कही ये बात – CM Yogi will have to bow down said Brij Bhushan sharan Singh react on question of making son Prateek Bhushan minister lclam

सीएम योगी आदित्यनाथ संग मुलाकात पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हम दोनों (मैं और योगी) खड़ा नमक हैं. वह बड़े हैं तो झुकना उन्हीं को पड़ेगा. मेरा क्या है- कबिरा खड़ा बाजार में, सबकी मांगे खैर…. झुकना तो बड़े को ही पड़ेगा. उनकी तरफ से बुलावा आया तो चले गए मिलने. हम दोनों 55 मिनट तक बैठे. जब दिल मिल जाए तो वक्त का पता नहीं चलता. 

बकौल बृजभूषण- सीएम योगी और हमारे बीच जो गिले शिकवे थे उसपर बात हुई. रही बात मंत्री पद पाने या मिलने की तो ये मेरे लिए बहुत छोटा है. क्योंकि, मैंने बहुतों को मंत्री और राज्य मंत्री बनवाया है. आज ऐसे-ऐसे मंत्री बन गए हैं जिनको जनता देखना नहीं चाहती. उन्हें निर्दलीय लड़ा दीजिए तो 5 वोट नहीं मिलेंगे. लेकिन बन गए मंत्री. अब सबकी अपनी-अपनी किस्मत है. क्या ही कहा जाए. 

वहीं, विधायक बेटे प्रतीक भूषण को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वे अभी उतने सीरियस नहीं है कि मंत्री बनें. लेकिन मेहनत करेंगे तो भविष्य में जरूर बन जाएंगे. राजनीति में मेहनत, लगन, जनता से जुड़ाव और सेवा कार्य सबसे जरूरी चीज है. 

बृजभूषण ने सीएम से अपनी मुलाकात को लेकर कहा कि वह 31 महीने बाद योगी जी से मिले हैं. साल 2023 में जब उनके खिलाफ आरोप लगे, तभी से वह सीएम से नहीं मिले थे. उसके बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी कोई बात नहीं हुई थी. ऐसे में जब उनका बुलावा आया तो मिलने पहुंच गया. 

बृजभूषण के मुताबिक, जनवरी 2023 में सीएम का एक कार्यक्रम रद्द हुआ था. उसी समय से वह दूर थे. तभी सोच लिया था कि जब वह बुलाएंगे, तभी मिलने जाएंगे. अब उन्होंने बुला लिया तो चला गया.

पूर्व बीजेपी सांसद ने आगे बताया कि सीएम योगी से उनके पुराने संबंध हैं. मगर मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई, बल्कि पुराने संबंधों को लेकर बात हुई. बृजभूषण ने इसे परिवार के दो सदस्यों के बीच हुई मुलाकात करार दिया. उन्होंने कहा- आप कह सकते है परिवार के दो लोग ने अपना गम-शिकवा शेयर किया. इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है. वैसे भी उनका गोरखपुर मठ से 56 साल पुराना रिश्ता है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL