Saturday 11/ 10/ 2025 

N. Raghuraman’s column – Are our children victims of ‘cancel culture’? | एन. रघुरामन का कॉलम: क्या हमारे बच्चे ‘कैंसल कल्चर’ के शिकार हैं?‘हमसे मत उलझो, अंजाम NATO से पूछो’, तालिबान की PAK को सीधी धमकीबस में खेलने की वजह से बच गई भाई-बहन की जान, हैरान कर देगी बिलासपुर के दर्दनाक हादसे की ये कहानीPawan K. Verma’s column – Are freebies before elections morally right? | पवन के. वर्मा का कॉलम: चुनाव से पहले मुफ्त सौगातें क्या नैतिक रूप से सही हैं?अमेरिका देगा कतर को बड़ा सैन्य सहयोग! इडाहो में बनेगा कतरी वायु सेना का ट्रेनिंग सेंटर – US finalizes agreement Qatari Air Force facility Idaho ntc100 करोड़ रु. से ज्यादा का साइबर फ्रॉड: सुप्रीम कोर्ट और ईडी के फर्जी नोटिस भेजते थे, ED ने 4 को दबोचाट्रंप ने बढ़ाया व्यापार युद्ध! एक नवंबर से चीनी वस्तुओं पर लगाया 100% टैरिफ – Trump escalates trade war slaps 100 percent tariff Chinese goods from November ntcत्योहारों पर पटाखें जला पाएंगे या नहीं? केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कर दी ये खास मांगएक क्लिक में पढ़ें 11 अक्टूबर, शनिवार की अहम खबरेंफेल हुआ पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा, स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह बनी क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर
देश

सुबह नारियल पानी पीने से शरीर को होते हैं ये फायदे, स्किन भी होगी इंप्रूव – Drinking coconut water in the morning has these benefits for the body the skin will also improve tvisp

नारियल पानी ना केवल पीने में स्वादिष्ट लगता है बल्कि यह आपके शरीर को हाइड्रेशन भी देता है. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स और इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं. यह आपकी बॉडी को ताकत देता है जिससे आपको वर्कआउट करने समय कमजोरी नहीं महसूस होती है. नारियल पानी हमारे शरीर में ब्लडप्रेशर, ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने और हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी हो सकता है.

नारियल पानी को अपने डेली डाइट में शामिल करने से आपको कई फायदे हो सकते हैं लेकिन यह सभी के लिए सुरक्षित नहीं है और अगर आप किसी मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे हैं तो आपको इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. 

हाइड्रेशन बढ़ाता है नारियल पानी
ज्यादातर तरल पदार्थों (जैसे पानी, जूस, शेक) की तरह नारियल पानी भी आपकी रोज की हाइड्रेशन नीड को पूरा करने में मदद कर सकता है. नारियल पानी में मूल रूप से पानी होता है जिसमें कार्बोहाइड्रेट और सोडियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम और क्लोराइड जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं. इलेक्ट्रोलाइट्स आपके शरीर में लिक्विड्स में संतुलन बनाए रखते हैं. इसके साथ ही यह आपके शरीर को अंदर से ठंडक भी देता है.

एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर
नारियल पानी में बहुत ज्यादा एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं. एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर में मौजूद हानिकारक मुक्त कणों से लड़ते हैं और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करते हैं. ऑक्सिडेटिव तनाव एजिंग बढ़ाता है और कई खतरनाक बीमारियों के जोखिम को भी बढ़ा सकता है. एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन की एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करता है.

मसल्स की रिकवरी में मददगार
नारियल पानी अपनी इलेक्ट्रोलाइट्स के कारण मांसपेशियों की रिकवरी में मदद कर सकता है. मांसपेशियों के लिए इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन जरूरी है. नारियल पानी पीने से आपको इलेक्ट्रोलाइट्स के संतुलन को बनाए रखने से मांसपेशियों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिल सकती है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL