ब्रिटेन में किंग चार्ल्स से मिले PM मोदी, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत भेंट किया खास पौधा – PM Modi meets King Charles in Britain gifts a special plant under the campaign ek ped maa ke naam ntc

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूनाइटेड किंगडम के सैंड्रिंघम हाउस में किंग चार्ल्स III से मुलाकात की. यह बैठक भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों का प्रतीक रही. मुलाकात से पहले ही दोनों देशों के बीच भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर साइन किए गए.
ब्रिटिश शाही परिवार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि ‘आज दोपहर, किंग चार्ल्स ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सैंड्रिंघम हाउस में मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने पर्यावरणीय अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ से प्रेरित एक पौधा भेंट किया, जिसे इस शरद ऋतु में लगाया जाएगा.’
क्या है किंग चार्ल्स को भेंट किए गए पौधे की खूबी?
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किंग चार्ल्स को जो पौधा भेंट किया गया, वह डेविडिया इनवॉलुक्राटा ‘सोनोमा’ था, जिसे आमतौर पर ‘सोनोमा डव ट्री’ या ‘हैंडकरचीफ ट्री’ कहा जाता है. इसकी खासियत इसकी सफेद पंखुड़ियां होती हैं, जो हवा में लहराते रूमाल या कबूतर जैसी लगती हैं. आम डेविडिया इनवॉलुक्राटा पौधों की तुलना में ‘सोनोमा’ किस्म जल्दी फूल देती है- जहां सामान्य किस्म को फूल देने में 15-20 साल लगते हैं, वहीं ‘सोनोमा’ सिर्फ 2-3 साल में खिलने लगती है.
यह भेंट पीएम मोदी के हाल ही में शुरू किए गए पर्यावरणीय जनआंदोलन ‘एक पेड़ मां के नाम’ का हिस्सा थी, जो लोगों को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करता है. यह अभियान अब एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले रहा है.
भारत-यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन
इससे पहले दिन में, भारत और ब्रिटेन के बीच 24 जुलाई को ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर साइन किए गए. इस एग्रीमेंट का लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को हर साल करीब 34 अरब डॉलर तक बढ़ाना है. लंदन में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यह समझौता हुआ, जिसमें भारत की ओर से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन की ओर से उनके समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स ने साइन किए.
—- समाप्त —-
Source link