UP: शादीशुदा प्रेमिका को चाकू से गोदा, पुलिस पर बरसाईं गोलियां, पैर में गोली लगने के बाद प्रेमी गिरफ्तार – gorakhpur lover stabbed married girlfriend police encounter bullet injury arrested lclcn

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका पर देर रात घर में घुसकर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने घायल महिला को BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है.
हमलावर की पहचान अरुण उर्फ भोलू यादव निवासी तेनुआ के रूप में हुई है. आरोपी अरुण और पीड़िता पहले प्रेम संबंध में थे, लेकिन दोनों की अलग-अलग जगह शादी हो चुकी थी. गुरुवार को प्रेमिका अपने मायके आई थी, इसी दौरान अरुण की पत्नी को उनके संपर्क की भनक लगी और वह अपने मायके चली गई. रात में अरुण की प्रेमिका से किसी बात पर कहासुनी हुई और अरुण ने गुस्से में आकर हमला कर दिया.
हमले के बाद गीडा पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और सूचना मिलने पर तेनुआ टोल प्लाजा के पास उसे रोकने की कोशिश की. तभी अरुण ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके दाहिने पैर में गोली मारी और उसे मौके पर ही दबोच लिया. घायल अवस्था में आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल आरोपी का इलाज चल रहा है और मामले की जांच गहनता से की जा रही है.
—- समाप्त —-
Source link